Asia Cup 2025 में Pakistan का नया ड्रॉमा! भारत के साथ सुपर-4 मुकाबले से पहले होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस की रद्द, क्या है वजह?

पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ एशिया कप सुपर-4 मैच से पहले अपनी प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी है, वहीं टीम दुबई में तीन घंटे के प्रशिक्षण सत्र के साथ तैयारियों को जारी रखेगी. यह लगातार दूसरा मौका है जब पाकिस्तान ने मीडिया ड्यूटी से पीछे हटते हुए विवाद पैदा किया है. पिछले UAE मैच से पहले भी हैंडशेक विवाद और मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग के कारण प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द हुई थी.;

( Image Source:  ANI )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 20 Sept 2025 8:18 PM IST

Pakistan cancels pre-match press conference: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ रविवार को होने वाले सुपर-4 मैच से पहले अपनी प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द करने का फैसला किया है. यह वही टीम है जिसने पहले UAE के खिलाफ मैच से पहले भी प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द की थी. स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजे निर्धारित प्रेस कॉन्फ्रेंस को रद्द कर दिया गया, लेकिन टीम ICC अकादमी, दुबई में अपने तीन घंटे के प्रशिक्षण सत्र के साथ तैयारियों को जारी रखेगी.

प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द करने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है. यह लगातार दूसरा मौका है जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मीडिया से अपनी ड्यूटी से पीछे हटते हुए विवादों की स्थिति बनाई.

UAE  के खिलाफ भी पाकिस्तान ने रद्द की थी प्रेस कॉन्फ्रेंस

इससे पहले, पाकिस्तान ने UAE मैच से पहले भी अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस को रद्द कर दिया था, जब मैच रेफरी Andy Pycroft के साथ हैंडशेक विवाद जारी था. Pycroft ने भारत-पाकिस्तान ग्रुप मैच (14 सितंबर) के दौरान विवादित स्थिति पैदा की थी.

Pycroft को हटाने की PCB की मांग ICC ने ठुकराई

Pycroft को पाकिस्तान की 7-विकेट की हार के बाद PCB ने हटाने का अनुरोध किया था. विवाद तब शुरू हुआ जब Pycroft ने कहा कि कप्तान Salman Agha और Suryakumar Yadav को टॉस के दौरान हैंडशेक से बचना चाहिए. ICC ने Pycroft को हटाने की PCB की मांग को ठुकरा दिया.

इस स्थिति ने UAE मैच से पहले और जटिलता पैदा की. पाकिस्तान टीम स्टेडियम में देर से पहुंची, जिससे मैच एक घंटे लेट हुआ. खिलाड़ियों को होटल में बने रहने के निर्देश दिए गए जबकि PCB अधिकारियों ने ICC से चर्चा की.

सोशल मीडिया विवाद

पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट ने UAE मैच टॉस से पहले Pyrcroft से मुलाकात की. PCB ने इस मीटिंग का म्यूटेड वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसे भारी आलोचना का सामना करना पड़ा. सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान की यह कार्रवाई ICC द्वारा कड़ी कार्रवाई पर विचार करने का कारण बनी. इस घटनाक्रम ने दोनों टीमों के बीच दुबई में होने वाले सुपर-4 मुकाबले से पहले माहौल को और तनावपूर्ण बना दिया है.

Similar News