पंत OUT और ईशान IN... T20 के बाद BCCI उठाने जा रही ये कदम, ODI में दिखेगा बड़ा बदलाव!
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के ऊपर अब वनडे टीम इंडिया से भी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. पहले उनको टी20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम से ड्रॉप करके ईशान किशन को टीम में शामिल किया गया. अब लग रहा है न्यूजीलैंड के साथ होने वाली वनडे सीरीज में भी पंत की जगह ईशान को मौका मिल सकता है.;
IND vs NZ ODI Series: टीम इंडिया को अब 3 मैचों की वनडे सीरीज जनवरी में न्यूजीलैंड के साथ खेलनी है. जिसके लिए भारतीय क्रिक्रेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान कर सकता है. इस बार वनडे टीम इंडिया में फैंस को बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. बीसीसीआई ने शायद अब ईशान किशन को टी20 के बाद वनडे टीम में भी जगह देने का मन बना लिया है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बीसीसीआई ने इस बार ईशान किशन को टीम में शामिल किया. लगभग 2 साल के लंबे इंतजार के बाद ईशान को टीम इंडिया में मौका मिला है. वहीं दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को इस बार बीसीसीआई ने नजरअंदाज कर दिया. अब माना जा रहा है कि वनडे टीम से भी पंत की छुट्टी हो सकती है.
पंत की हो सकती है छुट्टी
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. साउथ अफ्रीका के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. इसके बाद उनको साउथ अफ्रीका के साथ खेली गई वनडे सीरीज के लिए टीम के स्क्वाड में तो शामिल किया गया था लेकिन प्लेइंग इलेवन में पंत को मौका नहीं मिला था.
इसके बाद बीसीसीआई ने इस बार पंत को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भी टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल नहीं किया है. जिससे उम्मीद लगाई जा रही है कि अब बीसीसीआई न्यूजीलैंड के साथ होने वाली वनडे सीरीज से भी पंत को बाहर कर सकती है. पंत ने अपना आखिरी वनडे मैच साल 2024 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था.
ईशान किशन को मिल सकता है मौका
घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन करके ईशान किशन ने सेलेक्टर्स को मजबूर कर दिया कि उनको दोबारा टीम इंडिया में मौका मिले. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में ईशान ने जमकर रन बनाए और अपनी कप्तानी में झारखंड टीम को खिताब भी जिताया. जिसके चलते उनको टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया में चुना गया.
अब एक बार फिर से ईशान किशन विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में धमाल मचा रहे हैं. पहले ही मैच उनके बल्ले से महज 33 गेंदों पर शतक निकला था. ऐसे में अब लग रहा है टी20 के बाद ईशान किशन की वनडे टीम में एंट्री होने वाली है.