IND Vs BAN: भारत ने बनाया Asia Cup 2025 का अपना सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर, अभिषेक शर्मा ने युवराज सिंह का एक और रिकॉर्ड तोड़ा

एशिया कप 2025 सुपर-4 के मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट पर 168 रन बनाए. टीम इंडिया ने टूर्नामेंट का अपना सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर (72/0) दर्ज किया। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों पर 75 रन की पारी खेली और 25 गेंदों में पांचवीं बार फिफ्टी जड़कर युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा. हालांकि मिडिल ऑर्डर फ्लॉप रहा, लेकिन हार्दिक पांड्या ने 38 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया,;

( Image Source:  ANI )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 24 Sept 2025 10:37 PM IST

IND Vs BAN Asia Cup 2025 Super Four Match: एशिया कप 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ अपने दूसरे सुपर-4 मुकाबले में भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर धुआंधार पारी खेलते हुए अर्धशतक बनाया. इस दौरान उन्होंने युवराज सिंह का एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया.

भारत ने एशिया कप 2025 में अपना अब तक का सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर बनाया. टीम ने बिना विकेट खोए 6 ओवर में 72 रन बनाए. इससे पहले, टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 69 रन बनाए थे. इस दौरान भी टीम ने कोई विकेट नहीं गंवाया था.

एशिया कप 2025 में भारत का पावरप्ले स्कोर

  • 60/1(4.3) बनाम यूएई
  • 61/2 बनाम पाकिस्तान
  • 60/1 बनाम ओमान
  • 69/0 बनाम पाकिस्तान
  • 72/0 बनाम बांग्लादेश

अभिषेक शर्मा ने तोड़ा युवराज सिंह का रिकॉर्ड

अभिषेक शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ महज 37 गेंदों में 5 छक्के और 6 चौके लगाते हुए 75 रन की धमाकेदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 25 से कम गेंदों में अर्धशतक लगाया. यह पांचवीं बार है, जब उन्होंने 25 या उससे कम गेंद में 50 रन बनाए हैं. इस दौरान अभिषेक ने अपने मेंटर युवराज सिंह का 4 बार यह कारनामा करने का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इससे पहले, उन्होंने 24 गेंद में पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक लगाकर भारत-पाक मैचों में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. इससे पहले, यह रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम पर दर्ज था,

T20I में भारत के लिए सबसे ज़्यादा बार 25 या उससे कम गेंदों में 50 रन बनाने वाले खिलाड़ी

  • 7 - सूर्यकुमार यादव
  • 6 - रोहित शर्मा
  • 5 - अभिषेक शर्मा
  • 4 - युवराज सिंह
  • 3 - केएल राहुल

बांग्लादेश के खिलाफ फ्लॉप रहा मिडिल ऑर्डर

बांग्लादेश के खिलाफ भारत का मिडिल ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप रहा. अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए महज 6.2 ओवर में 77 रन जोड़ दिए थे, लेकिन उसके बाद 13.4 ओवर में टीम केवल 91 रन ही जोड़ सकी. गिल 29 बनाकर आउट हुए. वहीं, शिवम दुबे 2, कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा 5-5 रन बनाकर आउट हुए. हार्दिक पांड्या ने 29 गेंदों में 38 रन की पारी खेली. अक्षर पटेल 10 रन बनाकर नाबाद रहे. बांग्लादेश की ओर से रिशाद हुसैन ने 2, जबकि तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान औऱ सैफुद्दीन 1-1 रन बनाकर आउट हुए.

Similar News