IND Vs PAK: हादिक पांड्या ने रचा इतिहास, पहली ही गेंद पर चटकाया विकेट; किस भारतीय गेंदबाज ने सबसे पहले किया यह कारनामा?

एशिया कप 2025 के ग्रुप-ए मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने अपनी पहली ही गेंद पर विकेट लेकर खास रिकॉर्ड बनाया और पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी को शुरुआती झटका दिया. इसके बाद अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव की घातक गेंदबाज़ी ने पाकिस्तान को 20 ओवर में 127 रन पर रोक दिया. शाहीन अफरीदी ने 16 गेंदों में नाबाद 33 रन की पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. भारत की शानदार गेंदबाज़ी से मैच में उसका पलड़ा भारी नज़र आ रहा है.;

( Image Source:  BCCI )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 14 Sept 2025 11:15 PM IST

Asia Cup 2025, India vs Pakistan match: एशिया कप 2025 के ग्रुप-ए के हाईवोल्टेज मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने इतिहास रच दिया. पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को खेले गए मैच में उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर विकेट लेकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया. पांड्या टी20 इंटरनेशनल में ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय गेंदबाज बने हैं.

यह यादगार पल मैच के पहले ही ओवर में आया. पंड्या की पहली गेंद वाइड गई, लेकिन दूसरी ही डिलीवरी पर उन्होंने सैम अयूब को प्वाइंट पर जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच करा दिया. अयूब खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए और पाकिस्तान को करारा झटका लगा.

अर्शदीप सिंह ने USA के खिलाफ मैच की पहली गेंद पर चटकाया विकेट

पांड्या से पहले अर्शदीप सिंह ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप में USA के खिलाफ अपने पहले ही ओवर की पहली गेंद पर विकेट लिया था. इस शानदार शुरुआत के बाद अक्षर पटेल और बुमराह ने भी अपने शुरुआती ओवरों में विकेट झटके और पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी पर दबाव बना दिया.

पाकिस्तान ने 20 ओवर में बनाए 127 रन

भारत की इस जबरदस्त गेंदबाज़ी से पाकिस्तान की पारी लड़खड़ा गई. टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 127 रन ही बना सकी. अब मुकाबले में भारत का पलड़ा भारी होता दिख रहा है. अपने पिछले आठ टी-20 मैचों में भारत ने अपने प्रतिद्वंद्वी को पांच बार ऑलआउट किया है, जबकि तीन मैच में अपने प्रतिद्वंद्वी के 9 विकेट चटकाए हैं.

शाहीन अफरीदी ने 16 गेंद में बनाए 33 रन

एक समय पाकिस्तान को 100 रन बनाना भी मुश्किल लग रहा था, लेकिन यहां से शाहीन अफरीदी ने तूफानी बल्लेबाजी करतेहुए 16 गेंद में 4 छक्कों की मदद से नाबाद 33 रन की पारी खेल कर पाकिस्तान को 127 रन तक पहुंचाया. उनके अलावा, शाहिबजादा फरहान ने 40, फखर जमान ने 17, फहीम अशरफ ने 11 और सुफियान मुकीम ने 10 रन बनाए. अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए.

कुलदीप यादव ने चटकाए 3 विकेट

कुलदीप यादव ने एक बार फिर बेहतरीन गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए. कुलदीप ने यूएई के खिलाफ भी 4 विकेट लिए थे. उनके अलावा, इस मैच में जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल को 2-2, जबकि हार्दिक पांड्या और वरुण चक्रवर्ती को 1-1 विकेट मिला.

Similar News