PM मोदी खुद ‘फ्रंट फुट’ पर खेलते हैं, इसलिए खिलाड़ियों को मिलता है हौसला... प्रधानमंत्री के 'ऑपरेशन सिंदूर' पोस्ट पर बोले SKY

एशिया कप 2025 फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया, लेकिन ट्रॉफी विवाद छाया रहा. प्रधानमंत्री मोदी के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ वाले पोस्ट पर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि अच्छा लगता है जब देश का नेता फ्रंट फुट पर खेलता है. सूर्या ने टूर्नामेंट की पूरी फीस भारतीय सेना और पहलगाम हमले के पीड़ित परिवारों को दान करने का ऐलान किया. वहीं, टीम इंडिया ने ACC अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर इमोजी ट्रॉफी से तंज कसा.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 29 Sept 2025 5:01 PM IST

Suryakumar Yadav on PM Modi Operation Sindoor Post: एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया. इस ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया की तारीफ करते हुए इसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जोड़ा. इस पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री खुद ‘फ्रंट फुट’ पर खेलते हैं. इसलिए खिलाड़ियों को हौसला मिलता है.

इससे पहले, पीएम मोदी ने X पर लिखा- खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर . नतीजा वही - भारत जीता! हमारे क्रिकेटरों को बधाई!

“अच्छा लगता है जब देश का नेता खुद फ्रंट फुट पर खेलता है”

प्रधानमंत्री के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, “अच्छा लगता है जब देश का नेता खुद फ्रंट फुट पर खेलता है. ऐसा लगा जैसे सर खुद क्रीज पर आए और रन बनाए. जब सामने से वो खड़े हों, तो खिलाड़ियों को और आजादी और आत्मविश्वास मिलता है.”

सूर्या का बड़ा ऐलान- पूरी फीस सेना और शहीदों के परिवार को समर्पित

सूर्यकुमार यादव ने फाइनल के बाद बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वे टूर्नामेंट की पूरी मैच फीस भारतीय सशस्त्र बलों और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों को दान करेंगे। उन्होंने कहा, “पूरा देश इस जीत का जश्न मना रहा है। जब हम भारत वापस जाएंगे, तो यह हमें और प्रेरणा और मोटिवेशन देगा।”

भारत ने पाकिस्तान को हराया, लेकिन ट्रॉफी विवाद छाया

इस जीत पर एक और विवाद भी खड़ा हो गया. भारतीय टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन और ACC अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. नकवी, जो पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं, ने पहले भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और भारत-पाक संघर्ष को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट डाले थे. इसी वजह से भारतीय खिलाड़ियों ने उनसे ट्रॉफी लेने से मना कर दिया.

टूर्नामेंट के दौरान भी भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हैंडशेक करने से इनकार कर दिया था और प्री-मैच फोटोशूट से भी दूरी बनाए रखी. नकवी ने इस व्यवहार की शिकायत ICC से की थी.

सूर्या का तंज – इमोजी से दिखाई ट्रॉफी

बाद में सूर्यकुमार यादव ने साथी खिलाड़ी तिलक वर्मा के साथ एक तस्वीर X पर पोस्ट की, जिसमें उन्होंने असली ट्रॉफी की जगह ट्रॉफी का इमोजी लगाया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “When the game is done, only the champions will be remembered and not the picture of a (trophy emoji).” यह बयान और पोस्ट इस बात का इशारा था कि भारतीय टीम के लिए वास्तविक जीत मायने रखती है, न कि नकवी के हाथों में रही ट्रॉफी की तस्वीर.

Similar News