पूर्व RCB प्लेयर Swastik Chikara की चैट्स सोशल पर वायरल होने से मचा हल्ला, लड़की को मैसेज कर कही ये बात

आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी स्वास्तिक चिकारा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बन हुए हैं. पहले आरसीबी द्वारा उनको आईपीएल 2026 के लिए रिलीज करने को लेकर और अब सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मुस्कान कारिया के इंस्टाग्राम एक्सक्लूसिव कंटेंट के पेड सब्सक्राइबर होने को लेकर. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक स्क्रीनशॉट ने हाल ही में बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है.;

( Image Source:  X/ @CricketCentrl )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी स्वास्तिक चिकारा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बन हुए हैं. पहले आरसीबी द्वारा उनको आईपीएल 2026 के लिए रिलीज करने को लेकर और अब सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मुस्कान कारिया के इंस्टाग्राम एक्सक्लूसिव कंटेंट के पेड सब्सक्राइबर होने को लेकर. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक स्क्रीनशॉट ने हाल ही में बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है.

इस स्क्रीनशॉट को लेकर दावा किया गया कि स्वास्तिक चिकारा सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मुस्कान कारिया के इंस्टाग्राम एक्सक्लूसिव कंटेंट के पेड सब्सक्राइबर हैं. देखते ही देखते यह दावा अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से फैल गया और यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बन गया.

विवाद बढ़ता देख चिकारा ने दी सफाई

हालांकि, इस पूरे मामले में अब तक किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि सामने नहीं आई है. वायरल हो रहा स्क्रीनशॉट स्वतंत्र रूप से सत्यापित नहीं किया गया है, इसके बावजूद सोशल मीडिया पर इस पर जमकर प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. विवाद बढ़ने के बाद स्वास्तिक चिकारा ने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी साझा कर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इस पूरे मामले को एल्गोरिदम या तकनीकी गड़बड़ी का परिणाम बताया और किसी भी तरह की जानबूझकर की गई सब्सक्रिप्शन से साफ इनकार किया.

सोशल मीडिया पर दूसरी चैट्स वायरल

वहीं अब सोशल मीडिया पर स्वास्तिक चिकारा की एक और लड़की के साथ इंस्टाग्राम चैट्स वायरल होने से बवाल मच गया है. चिकारा की चैट्स वाली वीडियो को एक्स पर @JeetN25 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसके कैप्शन में लिखा है कि इस लड़की के मुताबिक, राधिका शर्मा ने अपनी चैट्स शेयर की हैं, जिसमें स्वस्तिक चिकारा उसे मैसेज करके एक कैफे में मिलने के लिए दबाव डाल रहा है. वीडियो में एक लड़की भी दिख रही है.

वीडियो वायरल होने पर यूजर्स भड़के

एक यूजर ने कमेंट करके लिखा कि 'वह 2023 की चैट दिखा रही है जब स्वस्तिक IPL में नहीं खेल रहा था, अब जब उसे फेम मिला है. वह उसे बदनाम कर रही है. टिपिकल लड़कियां.' दूसरे यूजर ने लिखा कि 'इसमें क्या एक्सपोज़ हुआ या कोन्सा ने दबाव डाला.' वहीं तीसरे यूजर ने लिखा 'तो, किसी को कैफे में मिलने के लिए कहने में क्या गलत है?'

Similar News