सूर्यकुमार यादव अगर तुम्हारी औकात है तो... सौरभ भारद्वाज ने दी चुनौती तो सूर्या ने कर दी बोलती बंद, अब AAP नेता ने क्या कहा?
एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया, लेकिन ट्रॉफी विवाद के चलते समारोह में हंगामा मचा. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपने पूरे टूर्नामेंट की मैच फीस भारतीय सेना और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों को दान करने की घोषणा की. इससे पहले AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने सूर्या को चुनौती दी थी. अब सूर्या ने जीत को अपने देश की सुरक्षा बलों और शहीदों के प्रति सम्मान के रूप में समर्पित किया.

Suryakumar Yadav Reply on Saurabh Bharadwaj challenge: एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी शिकस्त देकर रिकॉर्ड नौवीं बार खिताब पर कब्जा जमाया. हालांकि, भारतीय टीम को ट्रॉफी नहीं मिली. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और ACC के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने भारतीय टीम को ट्रॉफी और मेडल नहीं देने दिया. हालांकि, मैच के खत्म होने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कुछ ऐसा कहा, जिससे आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज की बोलती बंद हो गई.
सूर्या ने प्रेस कॉफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, मैंने इस टूर्नामेंट की अपनी मैच फीस हमारी सशस्त्र सेनाओं और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों को देने का फैसला किया है. आप हमेशा मेरी सोच में रहते हैं. जय हिंद..
सौरभ भारद्वाज ने दी थी चुनौती
इससे पहले, सूर्यकुमार यादव ने भारत और पाक के बीच 14 सितंबर को खेले गए मुकाबले में मिली जीत को पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को समर्पित किया था, जिस पर सौरभ भारद्वाज ने कहा था- मैं सूर्यकुमार यादव को चुनौती देता हूं कि जितना पैसा उन्होंने इस मैच से कमाया है, उसे पहलगाम आतंकी हमले के विधवाओं दे दें. उन्होंने यह भी कहा कि अगर वे ऐसा करते हैं कि मैं मान जाऊंगा कि ये मैच शहीदों को डेडिकेट किया गया है.
सूर्या ने दिया करारा जवाब
अब सूर्या ने AAP नेता की चुनौती का जवाब देते हुए कहा- मैं चाहता हूं कि एशिया कप में सभी मैचों की मेरी फीस भारतीय सेना को दे दिया जाए. इससे पहले, 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत पर उन्होंने कहा कि हम पहलगाम हमले के पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं. यह जीत हमारी सेना और सुरक्षा बलों को समर्पित हैं, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में अद्भुत बहादुरी दिखाई.
भारतीय कप्तान ने कहा कि हम उन परिवारों के साथ अपनी संवेदना व्यक्ति करते हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. हमें उम्मीद है कि हम उन्हें मुस्कुराने का कारण देते रहेंगे.