अब AAP नेता सौरभ भारद्वाज के ठिकानों पर ED की छापेमारी, क्या है अस्पताल घोटाला?
Saurabh Bharadwaj: मंगलवार की सुबह ग्रेटक कैलाश से आप विधायक रह चुके सौरभ भारद्वाज के ठिकानों पर ED ने छापेमारी की. उन पर दिल्ली के कई अस्पतालों, पॉलीक्लिनिक और आईसीयू विंग्स के निर्माण में गंभीर अनियमितताएं, देरी और धन के दुरुपयोग हुए हैं.

Saurabh Bharadwaj: दिल्ली की सत्ता से आप आदमी पार्टी बाहर होने के बाद भी विवाद में घिरी नजर आ रही है. ईडी की कार्रवाई तो मानो एक बात हो गई हो. अब AAP विधायक सौरभ भारद्वाज के घर पर मंगलवार 26 अगस्त की सुबह ईडी ने छापेमारी की. यह कार्रवाई कथित अस्पताल निर्माण घोटाले से जुड़े मामले की जांच के तहत की गई.
सौरभ भारद्वाज दिल्ली के ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं. साथ ही स्वास्थ्य, शहरी विकास और जल विभाग जैसे अहम पदों की जिम्मेदारी भी निभाई. अब ईडी की कार्रवाई ने पार्टी में हलचल पैदा कर दी है.
आप नेता के घर पहुंची ED
सौरभ भारद्वाज के घर ईडी की कार्रवाई पर आम आदमी पार्टी ने इस मामले को फर्जी बताया. पार्टी ने कहा, जिस अवधि का यह केस है उस समय सौरभ भारद्वाज मंत्री नहीं थे. भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) के अनुसार, सौरभ भारद्वाज और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य अवसंरचना परियोजनाओं में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर मामला दर्ज किया गया है.
क्या है AAP नेता पर आरोप?
ACB का कहना है कि साल 2018–19 में 5,590 करोड़ रुपये की लागत से 24 अस्पताल परियोजनाओं (11 ग्रीनफील्ड और 13 ब्राउनफील्ड) को मंजूरी दी गई थी, लेकिन इन प्रोजेक्ट्स में भारी देरी और लागत में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई, जिससे कथित बड़ा घोटाला किए जाने की बात सामने आई.
जांच में सामने आया कि दिल्ली के कई अस्पतालों, पॉलीक्लिनिक और आईसीयू विंग्स के निर्माण में गंभीर अनियमितताएं, देरी और धन के दुरुपयोग हुए हैं. यह केस भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 17A के तहत अनुमति मिलने के बाद दर्ज किया गया. 22 अगस्त 2024 को तत्कालीन नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता की शिकायत पर यह मामला दर्ज हुआ, जिसमें गंभीर गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार का जिक्र था.
अरविंद केजरीवाल का बयान
इस मामले पर दिल्ली के पूर्व सीएम और आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल का बयान सामने आया है. उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, केंद्र सरकार एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है और 'AAP' को निशाना बनाया जा रहा है. उनका कहना है कि अब तक इतिहास में किसी पार्टी पर इस तरह का दबाव नहीं बनाया गया.
ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि वह मोदी सरकार की गलत नीतियों और भ्रष्टाचार के खिलाफ सबसे जोरदार आवाज उठाती है. पार्टी ने साफ कहा कि बीजेपी की रेड से वह डरने वाली नहीं है और आगे भी देशहित में गलत फैसलों और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाती रहेगी.
आप नेताओं पर पहले भी हुई कार्रवाई
ईडी ने इससे पहले अलग-अलग मामलों में आप के कई नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की है. इसमें सबसे बड़ा मुद्दा शराब घोटाला रहा, जिसकी कार्रवाई अभी भी चल रही है. इससे पहले मनीष सिसोदिया, अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन और अमानतुल्लाह खान पर भी छापेमारी हो चुकी है. जहां सिसोदिया और केजरीवाल के खिलाफ मामला दिल्ली एक्साइज पॉलिसी घोटाले से जुड़ा था. वहीं सत्येंद्र जैन पर जल बोर्ड घोटाले और अमानतुल्लाह खान पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में कार्रवाई हुई थी. दिल्ली चुनाव में आप की हार की वजह इन घोटालों और ईडी की कार्रवाई पर माना जाता है.