दिल्ली में अपने घर का सपना देखने वालों के लिए बड़ी खबर, आ गई DDA हाउसिंग स्कीम की डेट; डिटेल में पढ़ें सबकुछ
दिल्ली में घर खरीदने का सपना देखने वालों के लिए बड़ी खबर है. डीडीए 26 अगस्त से अपनी नई प्रीमियम हाउसिंग स्कीम लॉन्च करने जा रहा है. इस योजना के तहत HIG, MIG, LIG और EHS श्रेणी के कुल 311 फ्लैट विभिन्न लोकेशन्स जैसे वसंत कुंज, द्वारका, जसोला, रोहिणी, शालीमार बाग और महिपालपुर में बुकिंग के लिए उपलब्ध होंगे.

दिल्लीवासियों के लिए अपना घर खरीदने का सुनहरा मौका एक बार फिर से सामने आया है. दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) सोमवार, 26 अगस्त से नई प्रीमियम हाउसिंग स्कीम लॉन्च करने जा रहा है. इस योजना के तहत राजधानी के कई इलाकों में अलग-अलग श्रेणी के फ्लैट्स ई-नीलामी के जरिए बुकिंग के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे. खास बात यह है कि फ्लैट्स के साथ पार्किंग सुविधा भी दी जाएगी.
नई स्कीम की शुरुआत के साथ ही पहले से चल रही ‘डीडीए अपना घर आवास योजना’ बंद कर दी जाएगी. इस पुरानी योजना के अंतर्गत लगभग 7,500 फ्लैट्स बुकिंग के लिए उपलब्ध थे. वहीं, नई प्रीमियम स्कीम के तहत करीब 311 फ्लैट्स ई-नीलामी के जरिए बेचे जाएंगे.
किन इलाकों में मिलेंगे फ्लैट्स और कितनी होगी कीमत?
डीडीए प्रीमियम हाउसिंग स्कीम के तहत वसंत कुंज, जसोला, द्वारका, रोहिणी, शालीमार बाग, महिपालपुर, जहांगीर पुरी, पीतम पुरा, अशोक नगर समेत कई स्थानों पर फ्लैट्स उपलब्ध होंगे.
- LIG फ्लैट्स – 39 से 54 लाख रुपये
- MIG फ्लैट्स – 60 लाख से 1.5 करोड़ रुपये
- HIG फ्लैट्स – 1.64 करोड़ से 2.54 करोड़ रुपये
- EHS फ्लैट्स – आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए
इसके अलावा, पीतमपुरा में कार गैरेज और मॉल रोड व अशोक विहार में स्कूटर गैरेज भी ई-नीलामी का हिस्सा होंगे.
कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन?
फ्लैट बुक करने के लिए पहले आपको DDA की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके लिए 2500 रुपये की नॉन-रिफंडेबल फीस देनी होगी. प्रक्रिया इस प्रकार है:
- DDA पोर्टल पर जाएं और Create Login पर क्लिक करें.
- नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पैन, जन्मतिथि, लिंग और आधार नंबर भरें.
- Request for OTP पर क्लिक करें और ओटीपी डालें.
- ₹2500 रजिस्ट्रेशन फीस जमा करें.
- ध्यान दें – पैन नंबर ही आपका यूजर आईडी होगा.
रजिस्ट्रेशन पूरा होने के 15 मिनट के भीतर आपका अकाउंट एक्टिव हो जाएगा.
- ई-नीलामी की प्रक्रिया
- रजिस्ट्रेशन के बाद पोर्टल पर लॉगिन कर फ्लैट चुनें.
- चुने हुए फ्लैट के लिए EMD अमाउंट जमा करना अनिवार्य होगा.
- ई-नीलामी शुरू होने पर बोली लगानी होगी.
- आपकी बोली सफल होने पर जल्द ही डिमांड लेटर जारी कर दिया जाएगा.
- क्या एक लॉगिन से कई फ्लैट बुक होंगे?
- एक लॉगिन बनाकर केवल एक फ्लैट की नीलामी में भाग लिया जा सकता है. हर नए फ्लैट के लिए अलग से प्रोसेसिंग फीस और EMD अमाउंट जमा करना होगा.