Begin typing your search...

Raw Agent है Harish Rauf, आखिरी 2 ओवर फेंककर भारत को दिलाते हैं जीत... पाक की हार के बाद बाबर आजम का पोस्ट हुआ वायरल

भारत के खिलाफ एशिया कप का फाइनल मुकाबला 5 विकेट से गंवाने के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ी लगातार निशाने पर हैं. इसी कड़ी में X पर बाबर आजम का एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को रॉ एजेंट बताते हुए कहा गया है- मैं पाकिस्तान सरकार से अनुरोध करता हूं कि वह हारिस रऊफ़ पर जांच शुरू करे. वह हमेशा भारत के खिलाफ आखिरी दो ओवर फेंकते हैं और भारत को जीत दिलाते हैं.

Raw Agent है Harish Rauf,  आखिरी 2 ओवर फेंककर भारत को दिलाते हैं जीत...  पाक की हार के बाद बाबर आजम का पोस्ट हुआ वायरल
X
( Image Source:  ANI )

Babar Azam on Harish Rauf: भारत के खिलाफ एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में मिली 5 विकेट की हार के बाद पाकिस्तान की जमकर आलोचना हो रही है. उसके खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सवाल उठ रहे हैं. इसी कड़ी में बाबर आजम ने तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को रॉ एजेंट बताते हुए पाकिस्तान सरकार से उनके खिलाफ जांच शुरू करने की मांग की है.

सोशल मीडिया पर बाबर आजम का एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने लिखा है- मैं पाकिस्तान सरकार से अनुरोध करता हूं कि वह हारिस रऊफ़ पर जांच शुरू करे. वह हमेशा भारत के खिलाफ आखिरी दो ओवर फेंकते हैं और भारत को जीत दिलाते हैं.

RAW एजेंट हैं रऊफ: बाबर आजम

बाबर आजम ने आगे कहा- रऊफ ने वही काम MCG में तब भी किया था, जब मैं कप्तान था... और आज उन्होंने इसे दुबई में दोहराया. शिवम दुबे और तिलक वर्मा नए खिलाड़ी हैं. अगर वह इनके खिलाफ रन देते हैं तो वह निश्चित रूप से RAW एजेंट हैं.

फाइनल मे काफी महंगे साबित हुए रऊफ

रऊफ ने फाइनल मुकाबले में 3.4 ओवर में 50 रन दिए, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला पाया. यही वजह है कि उनकी जमकर आलोचना हो रही है. वे पूर्व खिलाड़ियों के निशाने पर आ गए हैं.

तिलक वर्मा ने बनाए नाबाद 69 रन

भारत की ओर से तिलक वर्मा ने नाबाद 69 रन बनाए. उन्होंने 53 गेंद की अपनी पारी में 4 छक्के और 3 चौके लगाए. वहीं, शिवम दुबे ने 22 गेंद में 2 छक्के और 2 चौके लगाते हुए 33 रन बनाए.

कुलदीप यादव ने चटकाए 4 विकेट

कुलदीप यादव ने गेंदबाजी में कमाल करते हुए 4 विकेट चटकाए. उनके अलावा, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को 2-2 विकेट मिले. भारत ने इस एशिया कप में एक भी मैच नहीं गंवाया.

नोट: यह खबर वायरल पोस्ट के आधार पर बनाई गई है. स्टेट मिरर हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है..

क्रिकेट न्‍यूजएशिया कप
अगला लेख