Begin typing your search...

मैं चाहता हूं कि .... रिंकू सिंह ने 23 दिन पहले ऐसा क्या कहा था, जिसकी एशिया कप खिताब जीतने के बाद हो रही जमकर चर्चा?

भारत ने पाकिस्तान को फाइनल में 5 विकेट से हराकर रिकॉर्ड 9वीं बार एशिया कप जीत लिया.. कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटके, जबकि तिलक वर्मा ने नाबाद 69 रन बनाकर पारी संभाली. शिवम दुबे ने 33 रनों का योगदान दिया और आखिर में रिंकू सिंह ने विजयी चौका जड़कर टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई. इसी के साथ उनकी 23 दिन पुरानी ख्वाहिश पूरी हो गई कि भारत की जीत उनके बल्ले से तय हो.

मैं चाहता हूं कि .... रिंकू सिंह ने 23 दिन पहले ऐसा क्या कहा था, जिसकी एशिया कप खिताब जीतने के बाद हो रही जमकर चर्चा?
X
( Image Source:  Sony Sports Network )

Asia Cup 2025 India Vs Pakistan Final: भारत ने पाकिस्तान को फाइनल मुकाबले में 5 विकेट से हराकर रिकॉर्ड नौवीं बार एशिया कप का खिताब जीत लिया. इस मैच में तिलक वर्मा ने नाबाद अर्धशतक लगाते हुए 53 गेंद में 69 रन बनाए. वहीं, रिंकू सिंह के बल्ले से विजयी रन निकला. उन्होंने चौका जड़कर टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई. इसके साथ ही, उनका एक सपना भी पूरा हो गया.

दरअसल. रिंकू सिंह ने 23 दिन पहले एशिया कप टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ब्रॉडकास्टर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क से बातचीत करते हुए अपनी एक इच्छा व्यक्त की थी. उन्होंने कहा था कि वह चाहते हैं कि टीम इंडिया की जीत में विजयी रन उनके बल्ले से निकले. अब फाइनल में उनका यह सपना पूरा हो गया.

फाइनल में पाकिस्तान को हराने के बाद क्या बोले रिंकू सिंह?

फाइनल में पाकिस्तान को हराने के बाद रिंकू सिंह ने कहा कि अब कुछ और मायने नहीं रखता, बस वही एक गेंद अहम थी. टीम को एक रन चाहिए था और मैंने चौका जड़ दिया. सबको पता है कि मैं फिनिशर हूं. टीम की जीत सबसे बड़ी खुशी है और मैं बेहद खुश हूं.

बता दें कि भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. कुलदीप यादव के 4 विकेट की बदौलत पाक की पूरी टीम महज 146 रन पर सिमट गई. साहिबजादा फरहान ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए. वहीं, फखर जमान ने 46 और सैम अयूब ने 14 रन बनाए. वहीं, 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए.

बुमराह, अक्षर और चक्रवर्ती को 2-2 विकेट

कप्तान सलमान अली आगा 8, मोहम्मद नवाज 6 और हुसैन तलत 1 रन बनाकर आउट हुए, जबकि मोहम्मद हारिस. शाहीन अफरीदी और फहीम अशरफ का खाता भी नहीं खुला. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए.

भारत ने 20 रन पर गंवा दिए थे 3 विकेट

भारत को 7 रन के स्कोर पर पहला झटका लग गया. अभिषेक शर्मा महज 5रन बनाकर फहीम अशरफ की गेंद पर हारिस रऊफ को कैच थमा बैठे. इसके बाद सूर्यकुमार यादव भी 1 रन बनाकर अफरीदी की गेंद पर पवेलियन लौट गए. तब टीम का स्कोर 10 रन था. शुभमन गिल भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाए. वे 12 रन बनाकर अशरफ का दूसरा शिकार बने.

शिवम दुबे ने बनाए 33 रन

हालांकि, इसके बाद संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने पारी को संभाला. सैमसन 24 रन बनाकर अबरार अहमद की गेंद पर फरहान के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए. उस समय टीम का स्कोर 77 रन था, मगर यहां से शिवम दुबे और तिलक के बीच पांचवें विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी हुई. दुबे 33 रन बनाकर अशरफ का तीसरा शिकार बने. इसके बाद भारतीय टीम ने बिना कोई विकेट खोए रिंकू सिंह के विजयी चौके से पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मिली हार का बदला ले लिया.

क्रिकेट न्‍यूजएशिया कप
अगला लेख