Begin typing your search...

IND Vs PAK ट्रॉफी विवाद में Mohsin Naqvi ने डाला घी! PM मोदी से कहा- जंग को खेल में घसीटना हताशा, इससे सच्चाई नहीं बदल सकती

एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर खिताब जीता, लेकिन जीत का जश्न विवाद में बदल गया. ACC अध्यक्ष और पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी ने प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया और भारत को ट्रॉफी व पदक देने से मना कर दिया. स्टेडियम में फैंस ने इस पर नाराजगी जताई, जबकि नकवी ने X पर पीएम मोदी के पोस्ट को Quote करते हुए युद्ध और खेल को जोड़ते हुए विवादित बयान दिया. इस पूरे मामले ने क्रिकेट और राजनीति के बीच की खाई को फिर से उजागर कर दिया.

IND Vs PAK ट्रॉफी विवाद में Mohsin Naqvi ने डाला घी! PM मोदी से कहा- जंग को खेल में घसीटना हताशा, इससे सच्चाई नहीं बदल सकती
X
( Image Source:  ANI )

Mohsin Naqvi on India vs Pakistan Asia Cup 2025 Trophy final controversy: एशिया कप 2025 का फाइनल मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया, जिसमें भारत ने पांच विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. यह जीत भारतीय टीम के लिए जश्न का मौका हो सकती थी, लेकिन पोस्ट-मैच समारोह विवाद और अराजकता में बदल गया. विवाद तब शुरू हुआ जब एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) अध्यक्ष और पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी ने प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया और भारतीय टीम को ट्रॉफी और विजेता पदक देने से इनकार कर दिया. भारत की टीम ने नकवी को पाकिस्तान का प्रतिनिधि मानते हुए ट्रॉफी लेने से मना कर दिया.

ACC के अधिकारियों ने इस स्थिति को संभालने की कोशिश की और प्रस्ताव रखा कि Emirates Cricket Board के वाइस-चेयरमैन खालिद अल ज़रूनी पुरस्कार दें, लेकिन नकवी ने इसे भी रोक दिया. लगभग एक घंटे तक चले गतिरोध के बाद, आयोजकों ने ट्रॉफी को चुपचाप अपने पास रख लिया, जबकि इंडिविजुअल परफॉर्मर्स जैसे तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा का समारोह आयोजित किया गया.

दर्शकों ने भी जताई नाराजगी

स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने भी अपनी नाराजगी जताई. उन्होंने 'भारत माता की जय' के नारे लगाए और पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा को मंच पर आते ही हंसते और तालियां बजाते हुए दिखाया. वहीं, पाकिस्तानी टीम मैच के बाद लंबे समय तक ड्रेसिंग रूम में रही, जिससे नकवी अकेले और शर्मसार नजर आए.

“खेल में युद्ध को घसीटना केवल हताशा दिखाता है”

विवाद और बढ़ गया जब नकवी ने X (पूर्व Twitter) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत की जीत पर बधाई संदेश का जवाब देते हुए लिखा, “अगर युद्ध आपका गर्व का पैमाना है, तो इतिहास पहले ही आपकी पाकिस्तान के हाथों हुई शर्मनाक हार को दर्ज कर चुका है. कोई क्रिकेट मैच उस सच को नहीं बदल सकता. खेल में युद्ध को घसीटना केवल हताशा दिखाता है और खेल की आत्मा का अपमान है.”

क्रिकेट विश्लेषकों और फैंस ने की नकवी की प्रतिक्रिया की कड़ी निंदा

क्रिकेट विश्लेषकों और फैंस ने नकवी की इस प्रतिक्रिया की कड़ी निंदा की, उन्हें खेल को राजनीतिक रंग देने और विजेताओं का अपमान करने वाला करार दिया. यह विवाद ऐसे समय में आया, जब भारतीय टीम पहले ही पूरे टूर्नामेंट में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हैंडशेक करने और प्री-टॉस फोटोशूट में शामिल होने से बच रही थी.

नकवी ने सूर्यकुमार यादव के खिलाफ ICC से की कार्रवाई की मांग

नकवी ने इस घटनाक्रम को और बढ़ाते हुए सूर्यकुमार यादव के खिलाफ ICC से कार्रवाई की मांग भी की थी, क्योंकि उन्होंने पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारतीय सेना के प्रति समर्थन जताया था. इस पूरे विवाद ने न केवल क्रिकेट प्रेमियों को झकझोर दिया, बल्कि खेल और राजनीति के बीच की रेखा को लेकर गंभीर सवाल भी खड़े कर दिए.

Politicsएशिया कपक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख