PM मोदी से पहले किन-किन नेताओं को मिला Order of Oman? जानिए प्रधानमंत्री के ओमान दौरे से भारत को क्या हासिल हुआ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दो दिवसीय यात्रा के दौरान ओमान ने अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ ओमान’ प्रदान किया. यह सम्मान भारत–ओमान संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान के लिए सुल्तान हैथम बिन तारिक द्वारा दिया गया. इस ऐतिहासिक यात्रा के दौरान भारत और ओमान के बीच व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (CEPA) पर भी हस्ताक्षर हुए, जिसमें पहली बार भारत की पारंपरिक चिकित्सा प्रणालियों (AYUSH) को शामिल किया गया. यह समझौता व्यापार, निवेश, ऊर्जा, रक्षा, स्वास्थ्य, नवाचार और लोगों के बीच संपर्क को नई गति देगा.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 18 Dec 2025 6:58 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुरुवार को ओमान की दो दिवसीय यात्रा के दौरान सुल्तानत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ ओमान’ प्रदान किया गया. सुल्तान हैथम बिन तारिक ने भारत–ओमान संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में प्रधानमंत्री मोदी के योगदान के लिए उन्हें यह सम्मान दिया. यह सम्मान पीएम मोदी को विदेशी सरकारों द्वारा दिए गए 29 से अधिक शीर्ष नागरिक सम्मानों की सूची में एक और अहम उपलब्धि जोड़ता है. हाल के दिनों में उन्हें इथियोपिया और कुवैत से भी सर्वोच्च सम्मान मिल चुके हैं.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

प्रधानमंत्री मोदी को ऑर्डर ऑफ ओमान का फर्स्ट क्लास सम्मान दिया गया. यह सम्मान इससे पहले क्वीन एलिज़ाबेथ, जापान के सम्राट अकिहितो, नेल्सन मंडेला और जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला जैसे वैश्विक नेताओं को मिल चुका है.



बुधवार को मस्कट पहुंचे थे पीएम मोदी

पीएम मोदी बुधवार को मस्कट पहुंचे थे, जहां उन्हें औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर के साथ भव्य स्वागत दिया गया. यह यात्रा भारत–ओमान के बीच कूटनीतिक संबंधों के 70 वर्ष पूरे होने के मौके पर हो रही है.


सुल्तान के भाई ने पीएम मोदी को किया 'नमस्ते' 

पीएम मोदी ओमान से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. ओमान के रक्षा मामलों के उप प्रधान मंत्री, सैय्यद शिहाब बिन तारिक अल सईद, जो ओमान के सुल्तान के भाई भी हैं, ने ओमान से PM मोदी को विदा करते समय 'नमस्ते' किया.



भारत–ओमान CEPA: व्यापारिक रिश्तों में नया अध्याय

इस यात्रा की सबसे बड़ी उपलब्धि भारत–ओमान व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (CEPA) पर हस्ताक्षर रही. यह समझौता द्विपक्षीय व्यापार, निवेश और आर्थिक सहयोग को नई गति देगा. खास बात यह है कि CEPA में भारत की पारंपरिक चिकित्सा प्रणालियों (AYUSH) को शामिल किया गया है- यह पहली बार है जब किसी मुक्त व्यापार समझौते में AYUSH उत्पादों और सेवाओं को जगह मिली है.


आधिकारिक बयान के मुताबिक, ओमान ने पारंपरिक चिकित्सा को सभी आपूर्ति मोड्स में स्वीकार करने की प्रतिबद्धता जताई है, जिससे खाड़ी क्षेत्र में भारत के AYUSH और वेलनेस सेक्टर के लिए नए बाजार खुलेंगे. समझौते में स्वास्थ्य व पारंपरिक चिकित्सा सेवाओं पर एक समर्पित परिशिष्ट शामिल है, जिसमें लाइसेंसिंग प्रक्रियाओं, डिजिटल परीक्षाओं, मेडिकल वैल्यू ट्रैवल, क्षमता निर्माण, मानकों के सामंजस्य और संयुक्त शोध में सहयोग का प्रावधान है. भारत के AYUSH निर्यात 2014 में 1.09 अरब डॉलर से बढ़कर 2020 में 1.54 अरब डॉलर तक पहुंच चुके हैं.

बहुआयामी सहयोग और निवेश पर जोर

CEPA के साथ-साथ दोनों देशों ने संयुक्त विज़न दस्तावेज़ अपनाया और कई समझौता ज्ञापनों (MoUs) पर हस्ताक्षर किए. इनमें समुद्री विरासत व संग्रहालय, वैज्ञानिक अनुसंधान और नवाचार, कौशल विकास, कृषि और व्यापारिक चैंबर्स के बीच सहयोग शामिल हैं. एक बिज़नेस डायलॉग में ओमान विज़न 2040 और भारत की विकास प्राथमिकताओं के अनुरूप निवेश अवसरों को रेखांकित किया गया.


‘मैत्री पर्व’ में प्रवासी भारतीयों से संवाद

मस्कट में ‘मैत्री पर्व’ कार्यक्रम में भारतीय छात्रों और प्रवासी समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने इसे 'मिनी इंडिया' बताया. उन्होंने कहा कि 21वीं सदी का भारत तेज़ और बड़े फैसले लेता है, महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय करता है और तय समयसीमा में परिणाम देता है. प्रधानमंत्री ने वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारत की मजबूत आर्थिक वृद्धि, बुनियादी ढांचे, विनिर्माण, स्वास्थ्य, डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर, नवाचार और अंतरिक्ष क्षेत्र में प्रगति को रेखांकित किया.


पीएम मोदी ने भारत–ओमान के बीच गहरे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों का उल्लेख करते हुए प्रवासी भारतीयों को सदियों पुराने रिश्तों का 'सबसे बड़ा संरक्षक' बताया. उन्होंने कहा कि एआई, डिजिटल लर्निंग, नवाचार, उद्यमिता और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों में सहयोग से यह साझेदारी फ्यूचर-रेडी बन रही है, जिसमें ISRO के सहयोग से विकसित भारत–ओमान स्पेस पोर्टल भी शामिल है.

उच्चस्तरीय वार्ता और औपचारिक सम्मान

यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सुल्तान हैथम बिन तारिक के साथ द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर व्यापक चर्चा की. ओमानी नेतृत्व ने प्रधानमंत्री और उनके प्रतिनिधिमंडल के सम्मान में औपचारिक रात्रिभोज का आयोजन भी किया, जो दोनों देशों के बीच मजबूत और मैत्रीपूर्ण संबंधों का प्रतीक रहा.

Similar News