ओमान के सुल्तान हैथम की शाही जिंदगी: 200 साल पुराने महल से 600 मिलियन डॉलर की यॉट तक, मेहमानों को देते हैं ये खास उपहार
पीएम मोदी ओमान के दौरे पर हैं. जहां उनको गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक अल सईद पीएम मोदी को आने का न्योता दिया था. सुल्तान हैथम बिन तारिक अल सईद अपनी लग्जरी जिंगदी और मेहमानों को एक खास तोहफा देने के लिए जाने जाते हैं.
पीएम मोदी ओमान के दो दिवसीय दौरे पर हैं. बुधवार को पीएम मोदी ओमान पहुंचे थे, जहां ओमान के रक्षा मामलो के उप प्रधानमंत्री ने सैय्यद शिहाब बिन तारिक अल सईद ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
इसके अलावा पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक अल सईद पीएम मोदी को आने का न्योता दिया था. इस दौरे पर दोनों देशों के बीच कई व्यापार समझौते पर बीतचीत होनी है.
कौन हैं ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक अल सईद?
सुल्तान हैथम बिन तारिक अल सईद का जन्म 11 अक्टूबर 1955 को मस्कट में हुआ था. वह अल सईद राजवंश से आते हैं, जो पिछले 300 वर्षों से अधिक समय से ओमान पर शासन कर रहा है. उनके चचेरे भाई सुल्तान काबूस बिन सईद ओमान के सबसे लंबे समय तक शासन करने वाले शासक रहे. पूर्व सुल्तान काबूस बिन सईद के निधन के बाद उनकी वसीयत के अनुसार हैथम ने ओमान की सत्ता संभाली. उन्होंने 11 जनवरी 2020 को उन्होंने ओमान की बागडोर संभाली थी.
सुल्तान हैथम ने कहां से की पढ़ाई?
सुल्तान हैथम ने ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के पेम्ब्रोक कॉलेज से शिक्षा प्राप्त की. इसके बाद उन्होंने साल 1979 में विदेश सेवा कार्यक्रम से ग्रेजुएशन किया. पश्चिमी शिक्षा के प्रभाव के बावजूद, उन्होंने ओमानी संस्कृति और परंपराओं को हमेशा प्राथमिकता दी.
कौन हैं सुल्तान हैथम की पत्नी?
सुल्तान हैथम की शादी अहाद बिन्त अब्दुल्ला से हुई है, जिन्हें ओमान में महिला सशक्तिकरण का प्रतीक माना जाता है. शाही परंपरा के अनुसार उनकी केवल एक ही पत्नी है. उनके चार बच्चे जिनमें 2 बेटे और 2 बेटियां हैं. साल 2021 में उनके बड़े बेटे सैयद थेयाजिन बिन हैथम को क्राउन प्रिंस घोषित किया गया था.
6 बड़े महलों के मालिक हैं सुल्तान हैथम
सुल्तान हैथम के पास ओमान में कुल छह बड़े महल हैं, जिनका डिजाइन पारंपरिक ओमानी वास्तुकला पर आधारित है. इनमें सबसे प्रसिद्ध अल आलम पैलेस है, जो लगभग 200 साल पुराना है. यह महल अन्य शाही महलों की तुलना में सादा है, लेकिन सोने और नीले रंग की दीवारों से सजा हुआ है.
ओमान के बाहर करोड़ों डॉलर की संपत्तियां
सुल्तान हैथम का साम्राज्य सिर्फ ओमान तक ही सीमित नहीं है, बल्कि विदेशों में भी उनकी करोड़ों डॉलर की संपत्तियां है. लंदन और साउथ इंग्लैंड में उनके आलीशान घर हैं. ओमान के बाहर सुल्तान हैथम की संपत्तियों की कुल कीमत करीब 100 मिलियन डॉलर आंकी जाती है. सुल्तान की दूसरी प्रमुख विदेशी संपत्ति वॉनहैम मैनर है, जिसकी कीमत करीब 35 मिलियन डॉलर बताई जाती है.
शाही यॉट का बेड़ा
वैसे सुल्तान हैथम के पास कई शाही यॉट हैं लेकिन उनका सबसे मशहूर यॉट अल सैद है, जो किसी क्रूज से कम नहीं है. इसमें 26 केबिन, मेडिकल रूम, मीटिंग हॉल, प्राइवेट थिएटर शामिल हैं. इसकी कीमत 600 मिलियन डॉलर मानी जाती है. बात अगर अल सैद यॉट की करें तो वो 508 फीट के करीब है.
यात्राओं के लिए किन विमानों का करते हैं इस्तेमाल
सुल्तान की यात्राओं के लिए ओमान रॉयल फ्लाइट के तहत 7 सरकारी विमान हैं. लेकिन वे अपनी अंतरराष्ट्रीय यात्राओं के लिए बोइंग 747 विमानों का ही इस्तेमाल करते हैं. उनके पास तीन बोइंग 747 जंबो जेट हैं, जिनकी कीमत लगभग 900 करोड़ रुपये मानी जाती है.
ये खास उपहार देने के लिए मशहूर है सुल्तान हैथम
ओमान का शाही परिवार वैसे तो मेहमानों को काफी कीमती तोहफे देता है लेकिन सुल्तान हैथम रोलेक्स घड़ियां उपहार में देने के लिए मशहूर है. रोलेक्स की इन घड़ियों पर ओमान का शाही खंजर प्रतीक होता है. इसके अलावा ओमान के शाही परिवार को घोड़ों का भी शौक है. सुल्तान हैथम के पास 1000 घोड़े हैं, जिनमें ज्यादातर अरबी नस्ल के घोड़े हैं.





