Begin typing your search...

'आने वाले समय में गरीबी नहीं होगी, सभी को..', एलन मस्क की भविष्यवाणी, कहा- पैसे बचाने की जरूरत नहीं..

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क का कहना है कि आने वाले समय में गरीबी जैसी कोई चीज नहीं रहेगी और इसकी जगह Universal High Income का दौर होगा. उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में लोगों को पैसे बचाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. मस्क हमेशा एआई, ऑटोमेशन और टेक्नोलॉजी पर बात करते दिखते हैं.

आने वाले समय में गरीबी नहीं होगी, सभी को.., एलन मस्क की भविष्यवाणी, कहा- पैसे बचाने की जरूरत नहीं..
X
( Image Source:  ANI )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 18 Dec 2025 5:27 PM

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने भविष्य की अर्थव्यवस्था को लेकर एक बार फिर बड़ा दावा किया है. मस्क का कहना है कि आने वाले समय में गरीबी जैसी कोई चीज नहीं रहेगी और इसकी जगह Universal High Income का दौर होगा. उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में लोगों को पैसे बचाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

एलन मस्क यह टिप्पणी निवेशक रे डेलियो के एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कर रहे थे, जिसमें डेलियो ने ‘ट्रंप अकाउंट्स इनिशिएटिव’ की तारीफ की थी. यह पहल युवाओं को वित्तीय ज्ञान देने और कम उम्र में निवेश की आदत विकसित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है. मस्क की इस टिप्पणी ने एक बार फिर एआई, ऑटोमेशन और टेक्नोलॉजी के भविष्य को लेकर बहस तेज कर दी है.

रे डेलियो के पोस्ट पर मस्क की प्रतिक्रिया

रे डेलियो ने X पर अपने पोस्ट में ‘ट्रंप अकाउंट्स इनिशिएटिव’ को द्विदलीय प्रयास बताया था. उन्होंने कहा कि यह पहल युवाओं को वित्तीय साक्षरता विकसित करने और बाजार व कंपनियों के कामकाज को समझने में मदद करेगी डेलियो ने इस कार्यक्रम के समर्थन के लिए माइकल और सुसान डेल का आभार भी जताया.

डेलियो ने लिखा कि ये खाते इसलिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि वे युवाओं को बुनियादी वित्तीय कौशल से परिचित कराते हैं और उन्हें यह समझने में मदद करते हैं कि अर्थव्यवस्था कैसे काम करती है. उन्होंने यह भी कहा कि वित्तीय साक्षरता और धन प्रबंधन किसी भी मजबूत अर्थव्यवस्था की नींव होते हैं.

‘भविष्य में पैसे बचाने की जरूरत नहीं’

रे डेलियो के इसी पोस्ट का जवाब देते हुए एलोन मस्क ने लिखा "डेल परिवार का यह कदम निश्चित रूप से अच्छा है, लेकिन भविष्य में गरीबी नहीं होगी और इसलिए पैसे बचाने की कोई जरूरत नहीं है." मस्क ने आगे कहा कि सभी को उच्च आय प्राप्त होगी. हालांकि, मस्क ने यह स्पष्ट नहीं किया कि ऐसी आर्थिक व्यवस्था वास्तव में कैसे हासिल की जाएगी. फिर भी उनकी यह टिप्पणी टेक्नोलॉजी आधारित भविष्य की ओर इशारा करती है.

एआई और ऑटोमेशन से बदलेगी अर्थव्यवस्था?

एलोन मस्क पहले भी कई बार AI, रोबोटिक्स और ऑटोमेशन के प्रभावों पर बात कर चुके हैं. उनके अनुसार, जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ेगी, मानव श्रम की आवश्यकता कम होती जाएगी और इससे आय का स्वरूप पूरी तरह बदल जाएगा.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख