बाल बाल बचीं राष्ट्रपति मुर्मू! लैंडिंग के समय धंसा रातों रात बना हेलीपैड, सबरीमाला करने जा रही थीं दर्शन| Video
केरल के प्रमादम इलाके में बुधवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हेलिकॉप्टर की लैंडिंग के दौरान नई बनी हेलीपैड की जमीन अचानक धंस गई. रातोंरात तैयार किया गया यह अस्थायी हेलीपैड राष्ट्रपति की सबरीमला यात्रा के लिए बनाया गया था.;
केरल के पठानमथिट्टा जिले के प्रमादम में बुधवार को एक अजीब घटना हुई. यहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हेलिकॉप्टर के उतरते ही नई बनी हेलीपैड की जमीन धंस गई. हेलिकॉप्टर के पहिए ताजा कंक्रीट में धंस गए, जिससे अफरा-तफरी मच गई. दरअसल, राष्ट्रपति मुर्मू बुधवार को भगवान अयप्पा के दर्शन के लिए सबरीमला मंदिर पहुंची थीं.
खराब मौसम के कारण निलक्कल की जगह प्रमादम को लैंडिंग पॉइंट के रूप में चुना गया था, जिसके चलते हेलीपैड को रातोंरात तैयार करना पड़ा. मौके पर मौजूद पुलिस और अग्निशमन विभाग के जवानों ने तुरंत मोर्चा संभाला और भारतीय वायुसेना के एमआई-17 हेलिकॉप्टर को बाहर निकालने में जुट गए.
एक दिन पहले ही तैयार करवाया था हैलीपैड
दरअसल, प्रमादम को लैंडिंग के लिए आखिरी समय में चुना गया था. पहले हेलिकॉप्टर को सबरीमला के पास स्थित निलक्कल में उतरना था, लेकिन मौसम खराब होने के कारण योजना बदलनी पड़ी. अधिकारियों ने प्रमादम में मंगलवार देर रात अस्थायी हेलीपैड तैयार करवाया था. चूंकि कंक्रीट पूरी तरह सूख नहीं पाई थी, इसलिए वह हेलिकॉप्टर के वजन को सहन नहीं कर सकी और जमीन में गड्ढे बन गए.
राष्ट्रपति मुर्मू की केरल यात्रा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार शाम को चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर केरल पहुंचीं. बुधवार सुबह उन्होंने सबरीमला के प्रसिद्ध भगवान अयप्पा मंदिर में दर्शन किए. वह ऐसा करने वाली देश की पहली महिला राष्ट्रपति हैं. इससे पहले केवल एक राष्ट्रपति वी.वी. गिरी ने 1970 के दशक में सबरीमला मंदिर का दौरा किया था. मुर्मू जी के इस ऐतिहासिक दौरे को लेकर राज्य प्रशासन ने विशेष सुरक्षा व्यवस्था की थी. सबरीमला पहुंचने के बाद उन्होंने पूजा-अर्चना की और भक्तों को आशीर्वाद दिया. इसके बाद वह थिरुवनंतपुरम लौट गईं.
घटना से कोई बड़ा नुकसान नहीं
अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सुरक्षाकर्मी हेलिकॉप्टर के पहियों को बाहर निकालते नजर आ रहे हैं. हालांकि प्रमादम हेलीपैड पर हुई घटना ने सुरक्षा एजेंसियों को कुछ समय के लिए सतर्क कर दिया, पर राहत की बात यह रही कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. हेलिकॉप्टर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और सभी अधिकारी व कर्मचारी सुरक्षित हैं.