कर्नाटक में ऑडियो क्लिप कांड से बवाल, पाटिल ने खुद की सरकार पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, BJP बोली- ऊपर से...
Karnataka News: कर्नाटक भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता और विधानसभा में विपक्ष के उपनेता अरविंद बेलाड ने कहा कि कांग्रेस विधायक बीआर पाटिल का बयान इस बात का सबूत है कि राज्य में कांग्रेस सरकार के तहत काम करवाने के लिए भुगतान करना पड़ता है. कांग्रेस नेतृत्व वाली पूरी की पूरी सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है.;
कर्नाटक में कांग्रेस सरकार में जारी भ्रष्टाचार से जुड़ी एक ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद से सियासी बवाल की स्थिति है. क्लिप में कर्नाटक कांग्रेस के विधायक ने अपनी ही सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. यह स्थिति कर्नाटक कांग्रेस के लिए बड़ी शर्मिंदगी की बात है. क्योंकि कथित बातचीत अलंद से विधायक बीआर पाटिल और आवास मंत्री जमीर अहमद खान के निजी सचिव सरफराज खान के बीच की है. भ्रष्टाचार का यह मामला आवास विभाग से जुड़ा है.
कर्नाटक बीजेपी ने राजीव गांधी आवास मिशन में भ्रष्टाचार के इस मसले को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी ने कांग्रेस पर राज्य को लूटने का आरोप लगाया है.
गरीबों को आवास आवंटन में पैसा लेने का आरोप
ऑडियो क्लिप में अलंद के कांग्रेस विधायक को निराशा व्यक्त करते हुए सुना जा सकता है. पार्टी के विधायक का आरोप है कि राजीव गांधी आवास निगम विधायकों द्वारा जारी किए गए अनुशंसा पत्रों की अनदेखी हो रहा है. उनके निर्वाचन क्षेत्र और पड़ोसी क्षेत्रों में घरों के आवंटन के लिए रिश्वत ली जा रही है.
अलंद से विधायक बीआर पाटिल ऑडियो क्लिप में हिंदी में कहते हुए सुनाई दे हैं, "आप क्या जांच करेंगे? यह मेरा अनुभव है. मेरे मंत्री और मेरी पार्टी की सरकार के खिलाफ आरोप हैं. आपको रिश्वत के सबूत कभी नहीं मिलेगा. मेरे पड़ोसी अफजलपुर निर्वाचन क्षेत्र में इतने सारे घरों के आवंटन के लिए रिश्वत दी गई है."
मैं मुंह खोलूंगा तो सरकार हिल जाएगी- बीआर पाटिल
बीआर पाटिल ने अलग-अलग जगहों पर इस तरह से आवंटित किए गए 100-200 घरों की सूची का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें कुल 950 घरों के बारे में पता है. उन्होंने कहा, "अगर मैंने अपना मुंह खोला, तो सरकार हिल जाएगी." खान ने जगहों के नाम नोट किए और विधायक को आश्वासन दिया कि कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा, "मैं राजीव गांधी आवास मिशन की निगम से जांच करवाऊंगा. मैं तुरंत कार्रवाई करूंगा."
शुक्रवार को ऑडियो क्लिप के बारे में पूछे जाने पर विधायक ने स्वीकार किया कि कॉल पर उनकी आवाज थी, लेकिन उन्होंने आगे कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और कहा कि वे इस बारे में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से बात करेंगे.
PWD मंत्री ने निष्पक्ष जांच का दिया भरोसा
विधायक बीआर पाटिल के आरोपों पर पूछे गए सवाल पर उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि उन्हें इनके बारे में जानकारी नहीं है. लोक निर्माण विभाग मंत्री सतीश जरीखोली ने निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया है.
उन्होंने कहा, "देखते हैं कि यह बात रिकॉर्ड पर कही गई या ऑफ द रिकॉर्ड. वैसे भी अब जब यह बात कही गई है, तो सरकार जांच करेगी. तभी हमें पता चलेगा कि क्या हुआ था."
बीजेपी का आरोप- सीएम और डिप्टी सीएम को पहले से है जानकारी
वरिष्ठ बीजेपी नेता और कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के उपनेता अरविंद बेलाड ने कहा कि पाटिल का बयान इस बात का सबूत है कि राज्य में कांग्रेस सरकार के तहत काम करने के लिए 'भुगतान करना पड़ता है.'
बीजेपी नेता बेलाड ने तंजिया लहजे में कहा, "पाटिल ने बहुत ही स्पष्ट और खुले तौर पर आरोप लगाया है कि जिन लोगों ने भुगतान किया है, उन्हें मकान आवंटित किए गए हैं. उन्होंने उदाहरण भी दिए हैं। यह हर सरकारी विभाग में चलन है. यह एक नीलामी है जो सबसे अधिक भुगतान करेगा, उसका काम हो जाएगा. किसी भी जांच से कुछ भी पता नहीं चलेगा. वे सभी मिलकर राज्य को लूट रहे हैं." उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री और उनके उपमुख्यमंत्री दोनों ही भ्रष्टाचार से अवगत हैं.