कौन है सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर Kirti Patel? Insta पर 13 लाख फॉलोअर, 2 करोड़ की फिरौती; बिल्डर को Honeytrap में फंसाया
Influencer Kirti Patel: कीर्ति पटेल एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर है, जो कि कीर्ति अदलजा के नाम से फेमस है. सूरत पुलिस ने उसे एक बिल्डर को हनीट्रैप के जाल में फंसाकर 2 करोड़ ठगने के आरोप में गिर्तार किया है. उसके खिलाफ पहले भी जमीन हड़पने और धमकी देने का आरोप लगाया गया है.

Who Is Influencer Kirti Patel: गुजरात की पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कीर्ति पटेल पर हनीट्रैप मामले के तहत FIR दर्ज की गई थी. सूरत पुलिस ने कीर्ति को 10 महीने की तलाशी के बाद आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है. उस पर इंस्टाग्राम पर एक बिल्डर को हनीट्रैप में फंसाकर करोड़ों रुपये की ठगी के आरोप लगे हैं.
जानकारी के अनुसार, कीर्ति के खिलाफ पिछले साल एक शख्स ने शिकायत की थी. उसके साथ चार अन्य लोग भी शामिल थे. वह 1 साल से फरार थी और बार-बार शहर बदलती यहां तक की फोन नंबर तक बदल दिया करती थी. उसने अपना आईपी एड्रेस तक बदला, जिससे पुलिस उस तक न पहुंच पाए.
कौन है कीर्ति पटेल?
कीर्ति पटेल एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर है, जो कि कीर्ति अदलजा के नाम से फेमस है. एक गुजराती भाषा की डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं. उस पर बिल्डर से 2 करोड़ रुपये की जबरन वसूली का आरोप है. अधिकारियों के अनुसार, पटेल सोशल मीडिया पर अपमानजनक और धमकी भरे पोस्ट के लिए भी फेमस है.
कीर्ति एक साल से फरार थी, लेकिन यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर एक्टिव थी. उसने अपने अकाउंट पर महाकुंभ में शामिल होने की तस्वीरें भी शेयर की. साथ ही अप्रैल में अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की भी फोटोज शेयर की. उसके 13 लाख फॉलोअर्स हैं, जिससे वह अच्छी-खासी कमाई करती है. पटेल के यूट्यूब पर करीब दो लाख सब्सक्राइबर हैं, इस चैनल पर 2019 में वीडियो पोस्ट करना शुरू किया था.
हनीट्रैप का गंदा खेल
पुलिस ने बताया कि कीर्ति पर बिल्डर से 2 करोड़ की फिरौती का आरोप है. उसके खिलाफ पहले भी जमीन हड़पने और धमकी देने का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने कहा, वह सोशल मीडिया पर अपने पॉपुलैरिटी का फायदा उठाकर लोगों को हनीट्रैप के जाल में फंसाती है. कीर्ती की गिरफ्तारी से सोशल मीडिया पर हंगामा देखने को मिल रहा है. उनके फैंस पुलिस की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं. हालांकि कुछ ने सच जानकर निंदा भी की है.
कीर्ति की गिरफ्तारी के बाद डीसीपी आलोक कुमार ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी कीर्ति पटेल या किसी और का ऐसे ही मैसेज आए तो हमसे संपर्क करें. पुलिस कीर्ति के खिलाफ जांच में जुट गई है. उसके पुराने कारनामों के बारे में भी पूछताछ की जाएगी.