सोशल मीडिया पर बवाल, 2025 पर 1941 और 1947 जैसी काली छाया का क्या है कनेक्शन? हूबहू हादसे कैसे?
Whats Astrologicl Connection Between 1941 and 2025? आज सुबह से ही साल 2025, 1941 और 1947 के एक समान कैलेंडर घटनाओं को लेकर लोग भौचक्के हैं. लोगों का सवाल है कि सिर्फ कैलेंडर ही नहीं, घटनाक्रम भी उसी तरह के दुनिया भर में हो है. 1941 और 1947 में तनाव का माहौल था. आज भी वैश्विक स्तर पर संघर्ष का दौर जारी है.

शुक्रवार सुबह से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में बताया जा रहा है कि वर्ष 2025 का जो कैलेंडर है, वो हूबहू 1941 की तरह है. बिल्कुल उसी तरह की तारीखें और वैसे ही एक जैसे दिन. गुजरे सालों के बीच कैलेंडर की समानता नई बात नहीं है, लेकिन ये बात सही है कि ये दोनों साल हादसों और युद्ध के मामले में एक जैसे ही हैं. साल 1947 में भी स्थिति कमोवेश वैसी ही थीं.
यही वह है कि सोशल मीडिया यूजर्स इन समानताओं को एक बड़ी घटना के रूप में देख रहे हैं. साथ ही ये सवाल भी उठा रहा हैं कि ऐसा क्यों होता है? इसकी वजह क्या हैं. यहां पर इस बात का जिक्र कर दें कि दुनिया भर के राजनयिक और ज्योतिषाचार्य 2025 को 1941 की तरह एक और विश्व युद्ध की ओर बढ़ते हुए देख रहे हैं. जबकि कुछ अन्य लोगों का कहना है कि यह महज एक संयोग हैं.
2025 का 1941 और 1947 में समानताएं
1. साल 1941 गैर-लीप वर्ष रहा था. 1 जनवरी को बुधवार को शुरू हुए थे. 941 के काल में जर्मनी ने सोवियत संघ पर हमला किया था. जापान ने पर्ल हार्बर पर हमला किया और अमेरिका युद्ध में कूदा था. यूरोप, अफ्रीका और एशिया में युद्ध की लपटें फैली थीं. अर्थव्यवस्था में बड़े पैमाने पर बदलाव हुए थे. इसे आर्थिक मंदी का साल माना गया.
2. साल 1947 ब्रिटिश शासन से भारत को स्वतंत्रता मिली, लेकिन इसी के साथ देश का विभाजन भी हुआ, जिससे भारत और पाकिस्तान दो अलग-अलग राष्ट्र बने. यह विभाजन धार्मिक रेखाओं पर आधारित था, जिसमें भारत में अधिकांश हिंदू और पाकिस्तान में अधिकांश मुसलमान थे. विभाजन के परिणामस्वरूप बड़े पैमाने पर जनसंख्या का स्थानांतरण एक स्थान से दूसरे स्थान पर त्र हुआ और लाखों लोगों की जान गई. 1947 में शीत युद्ध की शुरुआत हुई. जब अमेरिका और सोवियत संघ के बीच वैचारिक और राजनीतिक संघर्ष तेज हो गया. ट्रूमैन सिद्धांत की घोषणा हुई थी, जिसका मकसद साम्यवाद के प्रसार को रोकना था.
3. साल 2025 भी गैर-लीप वर्ष रहा है. 1 जनवरी को बुधवार के दिन से साल की शुरुआत हुई थी. साल 2022 से जारी रूस-यूक्रेन युद्ध 2025 में भी जारी हैं. मध्य पूर्व के देश इजरायल-ईरान के बीच के संघर्ष जारी है. 2025 में पाकिस्तान समर्थित पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया, जिसकी वजह से दोनों देशों के बीच तनाव है. तुर्की और ग्रीस के बीच भी तनाव चरम पर है.
तो एक समान हैं हालात!
साल 2025 का साल 1941 और 1947 के बीच कुछ तथ्यों के आधार पर एक जैसे लगते हैं, लेकिन उसके आधार पर यह कहना कि दोनों के बीच अधिकांश परिस्थितियां एक जैसी हैं, तार्किक नहीं माना जा सकता. ऐसा इसलिए कि दोनों दौरा की परिस्थितियों का जो नेचर है वो अलग-अलग है. वजह अलग हैं. 1941 से 147 के बीच द्वितीय विश्व युद्ध हुआ था, अभी इसकी चर्चा केवल सोशल मीडिया में है. सोशल मीडिया में वायरल वीडियो की वजह से यह मसला सुर्खियों में है.
क्या कहती हैं एस्ट्रोलॉजर रितु भारती?
दिल्ली की एस्ट्रोलॉजर रितु भारती का कहना है कि ज्योतिष और खगोल विज्ञान में कई घटनाएं ऐसी होती हैं, जो कुछ सालों या दशकों में एक समान होती हैं. यह कोई नई बात नहीं है. लीप ईयर मसला हो या एक समान दिन में एक ही चीज होना. यह अजूबा नहीं है. न ही कोई खगोलीय परिघटना है. यह सिर्फ मैथेमैटिकल गणना का परिणाम है.