Cyclone Ditwah का कहर! तमिलनाडु-पुडुचेरी में रेड अलर्ट, चेन्नई एयरपोर्ट पर 83 फ्लाइट्स रद्द; तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश

Cyclone Ditwah के भारत की ओर बढ़ने से तमिलनाडु और पुडुचेरी में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. चेन्नई एयरपोर्ट पर दो दिनों में 83 उड़ानें रद्द हुईं. पुडुचेरी में रेस्क्यू टीमें तैनात की गई हैं और मछुआरों को समुद्र में जाने से रोक दिया गया है. श्रीलंका में चक्रवात से मौतों का आंकड़ा 153 पहुंच चुका है, जिसके बाद भारत ने “ऑपरेशन सागर बंधु” के तहत बड़ी राहत भेजी है. तमिलनाडु के कई तटीय इलाकों में तेज बारिश और आंधी से स्थितियां बिगड़ रही हैं.;

( Image Source:  ANI )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 30 Nov 2025 7:43 AM IST

Cyclone Ditwah का खतरा दक्षिण भारत में लगातार बढ़ता जा रहा है. शनिवार को भारी बारिश, तेज़ हवाओं और समुद्र में उथल-पुथल के चलते हवाई सेवाएं, प्रशासनिक व्यवस्थाएं और तटीय इलाकों में जनजीवन गंभीर रूप से प्रभावित हुआ है. इसको देखते हुए चेन्नई एयरपोर्ट पर कई उड़ानों को रद्द कर दिया गया है.

चेन्नई हवाई अड्डे पर वीकेंड पर उड़ानों का संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ. शनिवार को 36 उड़ानें रद्द की गईं. रविवार को 47 उड़ानें रद्द की गई है, जिनमें 36 घरेलू और 11 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शामिल थीं. एयर इंडिया ने एडवाइजरी जारी कर यात्रियों को चेतावनी दी है कि चेन्नई और दक्षिण भारत के कई शहरों से आने-जाने वाली उड़ानों पर भारी बारिश और तेज हवा का असर पड़ेगा.

तमिलनाडु-पुडुचेरी में हाई अलर्ट

चक्रवात बंगाल की खाड़ी से भारत के तटवर्ती इलाकों की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है. पुडुचेरी में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने सभी विभागों को हाई अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया है और लोगों से अनावश्यक बाहर न निकलने को कहा है.

मछुआरों को समुद्र में जाने से किया गया मना

मत्स्य विभाग ने मछुआरों को समुद्र में जाने से सख्त मना किया है. अरक्कोणम से 60-सदस्यीय रेस्क्यू टीम पुडुचेरी पहुंचकर राहत कार्यों में जुटी है. पुडुचेरी में एक पुल भी तूफान की वजह से टूट गया है. 

श्रीलंका में 153 मौतें, भारत ने शुरू किया ‘ऑपरेशन सागर बंधु’

Cyclone Ditwah का सबसे बड़ा असर श्रीलंका में देखने को मिला, जहां मृतकों की संख्या बढ़कर 153 हो चुकी है. भारत ने तत्काल मानवीय सहायता पहुँचाते हुए HADR मिशन के तहत बड़ी राहत भेजी है. INS विक्रांत और INS उदयगिरि को राहत सामग्रियों के साथ श्रीलंका भेजा गया है. भेजी गई सामग्री में शामिल है;

  • 4.5 टन सूखा राशन
  • 2 टन ताज़ा राशन
  • अन्य आवश्यक राहत सामग्री

श्रीलंका के पूर्व विदेश मंत्री ने की भारत की तारीफ

श्रीलंका के पूर्व विदेश और वित्त मंत्री अली साबरी ने भारत की त्वरित सहायता की सराहना करते हुए कहा कि भारत हमेशा से हमारा महान पड़ोसी रहा है और इस संकट में भी उसने अपनी मित्रता साबित की.

तमिलनाडु में तेज हवाएं, कोडियाकराई में अंधेरा

तमिलनाडु के नागपट्टिनम जिले के वेदारण्यम तट के पास चक्रवात केंद्रित है. यहां कोडियाकराई समुद्र तट पर बेहद तेज़ हवाएं चल रही हैं. भारी बारिश के चलते पूरा इलाका अंधेरे में डूबा दिखाई दे रहा है. स्थानीय प्रशासन तटीय गांवों को खाली कराने और आवश्यक सेवाओं को सुरक्षित रखने में जुटा है.

Similar News