जब हमारा वक्त आएगा तो इंशाल्लाह गली-गली कम पड़ जाएगी... AIMIM MLA माजिद हुसैन का विवादित बयान, वीडियो वायरल
AIMIM विधायक माजिद हुसैन का वाशिम में चुनावी जनसभा के दौरान दिया गया विवादित बयान वायरल हो गया है. उन्होंने कहा कि AIMIM कोई बच्चों का खेल नहीं और शरीयत में दखल देने पर नतीजे अच्छे नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि हमारा वक्त आएगा तो गली-गली कम पड़ जाएगी. यह बयान नगर परिषद चुनाव में पार्टी उम्मीदवार के प्रचार के दौरान दिया गया, जिससे इलाके में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.
Majid Hussain viral video: महाराष्ट्र के वाशिम जिले में AIMIM के हैदराबाद से विधायक माजिद हुसैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक चुनावी जनसभा का बताया जा रहा है, जहां माजिद हुसैन ने अपने भाषण के दौरान कई तीखे और विवादित बयान दिए. सूत्रों के मुताबिक, यह जनसभा वाशिम नगर परिषद चुनाव को लेकर आयोजित की गई थी. यहां AIMIM ने नगराध्यक्ष पद के लिए मोहम्मद काज़िम को उम्मीदवार बनाया है, और इसी प्रचार अभियान में माजिद हुसैन मंच पर मौजूद थे.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि विधायक माजिद हुसैन बड़ी संख्या में मौजूद समर्थकों को संबोधित कर रहे हैं. भाषण के दौरान उन्होंने कहा, “AIMIM कोई बच्चों का खेल नहीं है… जब हमारा वक्ता आएगा तो गली-गली कम पड़ जाएगी.”
'अगर शरीयत में दखलअंदाज़ी की गई, तो इसके परिणाम ठीक नहीं होंगे'
इसके बाद माजिद ने भीड़ को चेतावनी भरे अंदाज़ में कहा कि अगर शरीयत में दखलअंदाज़ी की गई, तो इसके परिणाम ठीक नहीं होंगे... उनके इस बयान को बीजेपी और अन्य राजनीतिक दलों ने 'उत्तेजक' और 'धमकी भरा' बताते हुए आलोचना शुरू कर दी है.
चुनावी माहौल के बीच बयान ने खड़ा किया राजनीतिक विवाद
यह वीडियो इलाके में तेजी से वायरल हो चुका है और चुनावी माहौल के बीच इस बयान ने नया राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है. पुलिस और चुनाव आयोग की निगरानी के बीच ऐसे वीडियो का सामने आना स्थानीय राजनीति को और गर्माता दिख रहा है.





