Aaj ki Taaza Khabar: ड्रोन अटैक के बाद फिर साथ बैठे रूस-यूक्रेन! शांति वार्ता का दूसरा दौर शुरू, पढ़ें 2 जून की बड़ी खबरें

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 3 Jun 2025 1:41 AM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. सोमवार 2 जून 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2025-06-02 13:49 GMT

 रूस-यूक्रेन की दूसरी शांति वार्ता पर दुनिया की नजर

 

कीव द्वारा रूस के चार एयरबेस पर हाई-टेक ड्रोन से जबरदस्त हमला करने के ठीक एक दिन बाद, सोमवार को इस्तांबुल में यूक्रेन और रूस के प्रतिनिधिमंडलों के बीच शांति वार्ता का दूसरा दौर आयोजित किया गया. इस बैठक में यूक्रेन ने युद्धविराम और सभी बंदियों की आपसी अदला-बदली (ऑल-फॉर-ऑल प्रिजनर एक्सचेंज) की मांग रखी. माना जा रहा है कि कीव का यह अचानक किया गया ड्रोन हमला अब तक के सबसे बड़े अभियानों में से एक था, जिसने वार्ता से ठीक पहले रूस को चौंका दिया.

2025-06-02 12:18 GMT

हमला करने से पहले दुश्मन को बता दिया तो क्या फायदा? दिग्विजय सिंह का एस. जयशंकर पर तंज

वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर विदेश मंत्री एस. जयशंकर के हालिया बयान पर सवाल खड़े करते हुए तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा, "जयशंकर बहुत अनुभवी राजनयिक हैं. उनके पिता भी सम्मानित रक्षा विश्लेषक थे. लेकिन अब खुद जयशंकर कह रहे हैं कि हमने (पाकिस्तान को) पहले ही बता दिया था कि हम आतंकी ठिकानों को निशाना बनाएंगे. जब आप दुश्मन को पहले ही चेतावनी दे देंगे, तो वो तो खाली कर देगा. फिर हमले का क्या औचित्य बचा?" दिग्विजय का यह बयान उस कथित खुलासे के बाद आया है जिसमें जयशंकर ने संकेत दिया था कि भारत ने एक सर्जिकल स्ट्राइक से पहले पाकिस्तान को यह बता दिया था कि निशाना केवल आतंकी कैंप होंगे, ताकि नागरिकों को नुकसान न पहुंचे. दिग्विजय सिंह ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि "दुश्मन को पहले ही बता देना रणनीतिक भूल है, इससे पूरी कार्रवाई निष्प्रभावी हो जाती है." यह बयान ऐसे समय आया है जब केंद्र सरकार अपनी सैन्य कार्रवाईयों को लेकर विपक्ष के निशाने पर है.

2025-06-02 11:39 GMT

देशभक्ति निभाना इतना मुश्किल क्यों? सलमान खुर्शीद का तंज, कांग्रेस पर ही सवाल




 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने एक ऐसा बयान दिया है जिसने सियासी हलकों में हलचल मचा दी है. सरकार के आतंकवाद विरोधी अभियान को समर्थन देने गई सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा रहे खुर्शीद ने कहा, "आजकल देशभक्ति निभाना बहुत मुश्किल हो गया है, जब अपने ही लोग राजनीतिक निष्ठाएं गिनने बैठ जाते हैं." उनका यह बयान ऐसे समय आया है जब कांग्रेस पार्टी के अंदर खुद मतभेद खुलकर सामने आ रहे हैं. कुछ दिन पहले कांग्रेस सांसद उदित राज ने शशि थरूर को सरकार के समर्थन वाले बयानों पर "बीजेपी का सुपर प्रवक्ता" कह दिया था, जिसे पार्टी नेता जयराम रमेश ने भी समर्थन दे दिया. हालांकि सलमान खुर्शीद ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका यह बयान पार्टी के भीतर देशभक्ति को लेकर उठ रहे सवालों और अंदरूनी खींचतान पर एक परोक्ष हमला माना जा रहा है. क्या यह कांग्रेस के भीतर विचारों की असहिष्णुता की ओर इशारा है?

2025-06-02 10:31 GMT

पहली मंत्रिपरिषद बैठक को तैयार पीएम मोदी, ऑपरेशन सिंदूर के बाद होगा बड़ा फैसला?

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 जून को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक करेंगे. यह बैठक ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार हो रही है, जिसमें भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर बड़ी सैन्य कार्रवाई की थी.

सूत्रों के मुताबिक, विदेश मंत्री एस. जयशंकर इस बैठक में ऑपरेशन सिंदूर पर एक विस्तृत प्रस्तुति दे सकते हैं. माना जा रहा है कि यह भारत के हालिया दशकों की सबसे बड़ी सैन्य कार्रवाइयों में से एक रही है. इस बैठक में आगे की कूटनीतिक और सामरिक रणनीतियों पर भी चर्चा हो सकती है.

2025-06-02 10:25 GMT

कमल हासन ने 'ठग लाइफ' की रिलीज़ के लिए हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया

 अभिनेता कमल हासन ने कर्नाटक हाईकोर्ट का रुख किया है ताकि उनकी आगामी फिल्म Thug Life की 5 जून को होने वाली रिलीज़ और स्क्रीनिंग में कोई बाधा न आए. यह कदम उनकी उस टिप्पणी के बाद उठाया गया है जिसमें उन्होंने कहा था कि "कन्नड़ भाषा तमिल से उत्पन्न हुई है". इस बयान पर कर्नाटक में तीव्र विरोध हुआ और कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स (KFCC) ने 30 मई को फिल्म की रिलीज़ पर प्रतिबंध लगा दिया. हासन ने अपनी कंपनी राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल के माध्यम से कोर्ट से सुरक्षा और बाधारहित रिलीज़ की मांग की है.

2025-06-02 09:33 GMT

चिराग पासवान ने जताई विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा, बोले- दिल्ली में रहकर बिहार नहीं बदल सकता

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम लगाते हुए स्पष्ट कर दिया कि वह अब दिल्ली नहीं, बल्कि बिहार की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाना चाहते हैं. उन्होंने कहा, "मैंने पहले भी कहा है कि खुद को लंबे समय तक केंद्र में नहीं देखता। मेरी राजनीति की सोच शुरू से बिहार और बिहारी जनता को लेकर रही है."

चिराग ने कहा कि 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' उनका विज़न है और बिहार को विकसित राज्यों की सूची में लाना ही उनका लक्ष्य है. उन्होंने यह भी माना कि सांसद बनने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि सिर्फ दिल्ली में रहकर वह बदलाव नहीं ला सकते. इसलिए उन्होंने पार्टी से इच्छा जताई है कि अगर पार्टी को लगे कि उनके विधानसभा चुनाव लड़ने से स्ट्राइक रेट बेहतर होगा, तो वह निश्चित रूप से मैदान में उतरेंगे. हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई भ्रम नहीं है और “नितीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे.”

2025-06-02 09:29 GMT

असम में बाढ़ से तबाही पर बोले सीएम हिमंत बिस्व सरमा – "मेरे दिल में अपराधबोध है, गरीबों की मदद करना हमारी जिम्मेदारी"

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "बाढ़ का पानी उतरने के बाद स्थानीय लोगों के हित में निर्माण कार्य किया जाएगा. अगर अरुणाचल प्रदेश के याजाली में बने NEEPCO जलविद्युत परियोजना से बिना किसी सूचना के पानी छोड़ा जाता है, तो इसके लिए स्पष्टीकरण देना होगा कि पानी क्यों छोड़ा गया. हमारे स्वदेशी स्थानीय लोगों को हुई सभी क्षति में हम उनकी मदद करेंगे. आप सभी को यह समझना चाहिए; मैं इसे देखने तुरंत आया हूं. बाढ़ से हुई तबाही देखकर मुझे दुख और अपराधबोध महसूस हो रहा है, इसलिए मैं तुरंत निरीक्षण के लिए आया हूं. गरीबों की मदद करना हमारी जिम्मेदारी है और हम उनकी सहायता करेंगे. मैं मंगलवार से मोथौर से नई कनेक्शन की शुरुआत करूंगा."

2025-06-02 09:12 GMT

Zepto ने लाइसेंस निलंबन पर दी सफाई, गुणवत्ता सुधारने का किया वादा

 

महाराष्ट्र फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) द्वारा खाद्य व्यापार लाइसेंस निलंबित किए जाने की खबरों पर तेज़ी से उभरती डिलीवरी कंपनी Zepto ने प्रतिक्रिया दी है. कंपनी ने अपने बयान में कहा, "हम उन खामियों को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जिन्हें पहचाना गया है और हम अपने उपभोक्ताओं को सबसे बेहतर और सुरक्षित गुणवत्ता वाले उत्पाद उपलब्ध कराने की प्रक्रिया को और मजबूत बना रहे हैं."

Zepto ने आगे कहा कि वह सभी आवश्यक सुधारात्मक कदम उठा रही है ताकि नियामकीय दायित्वों और लागू कानूनों के अनुसार जल्द से जल्द परिचालन दोबारा शुरू किया जा सके. कंपनी ने एक आंतरिक समीक्षा की शुरुआत कर दी है और संबंधित प्राधिकरणों के साथ मिलकर पूरी और त्वरित अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है.

2025-06-02 09:05 GMT

दिल्ली में अगले 2-3 घंटे में तेज़ हवाओं के साथ हल्की बारिश और गरज के साथ बौछार की संभावना: IMD

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों के लिए अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अगले 2-3 घंटे के भीतर राजधानी में हल्की बारिश और गरज के साथ बौछार हो सकती है.

इस दौरान हवा की गति 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है, जो कुछ स्थानों पर 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक भी जा सकती है. मौसम विभाग ने लोगों को खुले स्थानों से दूर रहने और आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी है. यह मौसम बदलाव गर्मी से राहत तो दिला सकता है, लेकिन तेज़ हवाओं के कारण कुछ क्षेत्रों में पेड़ गिरने या यातायात प्रभावित होने की संभावना भी जताई गई है.

2025-06-02 08:48 GMT

RJD में ही छिपा है ‘जयचंद’: लालू परिवार की कलह पर बोले BJP प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल, NDA तो एकजुट है

बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और लालू यादव परिवार में चल रही अंदरूनी खींचतान को लेकर तीखा बयान दिया है. उन्होंने कहा, "यह पूरी तरह से लालू यादव के परिवार का आंतरिक मामला है. उनकी पार्टी और परिवार में ही 'जयचंद' बैठे हैं, जो अंदर ही अंदर साजिश कर रहे हैं." जयसवाल ने तंज कसते हुए कहा कि NDA गठबंधन एकजुट है और इस पारिवारिक झगड़े को बस देख रहा है. उन्होंने लालू परिवार को ही सलाह दी कि वो पता करें कि उनका असली दुश्मन कौन है. इस बयान से साफ है कि BJP अब RJD के अंदरूनी मतभेदों को अपने पक्ष में भुनाने की रणनीति पर काम कर रही है.

Similar News