असम में बाढ़ से तबाही पर बोले सीएम हिमंत बिस्व... ... Aaj ki Taaza Khabar: ड्रोन अटैक के बाद फिर साथ बैठे रूस-यूक्रेन! शांति वार्ता का दूसरा दौर शुरू, पढ़ें 2 जून की बड़ी खबरें
असम में बाढ़ से तबाही पर बोले सीएम हिमंत बिस्व सरमा – "मेरे दिल में अपराधबोध है, गरीबों की मदद करना हमारी जिम्मेदारी"
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "बाढ़ का पानी उतरने के बाद स्थानीय लोगों के हित में निर्माण कार्य किया जाएगा. अगर अरुणाचल प्रदेश के याजाली में बने NEEPCO जलविद्युत परियोजना से बिना किसी सूचना के पानी छोड़ा जाता है, तो इसके लिए स्पष्टीकरण देना होगा कि पानी क्यों छोड़ा गया. हमारे स्वदेशी स्थानीय लोगों को हुई सभी क्षति में हम उनकी मदद करेंगे. आप सभी को यह समझना चाहिए; मैं इसे देखने तुरंत आया हूं. बाढ़ से हुई तबाही देखकर मुझे दुख और अपराधबोध महसूस हो रहा है, इसलिए मैं तुरंत निरीक्षण के लिए आया हूं. गरीबों की मदद करना हमारी जिम्मेदारी है और हम उनकी सहायता करेंगे. मैं मंगलवार से मोथौर से नई कनेक्शन की शुरुआत करूंगा."
Update: 2025-06-02 09:29 GMT