RJD में ही छिपा है ‘जयचंद’: लालू परिवार की कलह पर... ... Aaj ki Taaza Khabar: ड्रोन अटैक के बाद फिर साथ बैठे रूस-यूक्रेन! शांति वार्ता का दूसरा दौर शुरू, पढ़ें 2 जून की बड़ी खबरें
RJD में ही छिपा है ‘जयचंद’: लालू परिवार की कलह पर बोले BJP प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल, NDA तो एकजुट है
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और लालू यादव परिवार में चल रही अंदरूनी खींचतान को लेकर तीखा बयान दिया है. उन्होंने कहा, "यह पूरी तरह से लालू यादव के परिवार का आंतरिक मामला है. उनकी पार्टी और परिवार में ही 'जयचंद' बैठे हैं, जो अंदर ही अंदर साजिश कर रहे हैं." जयसवाल ने तंज कसते हुए कहा कि NDA गठबंधन एकजुट है और इस पारिवारिक झगड़े को बस देख रहा है. उन्होंने लालू परिवार को ही सलाह दी कि वो पता करें कि उनका असली दुश्मन कौन है. इस बयान से साफ है कि BJP अब RJD के अंदरूनी मतभेदों को अपने पक्ष में भुनाने की रणनीति पर काम कर रही है.
Update: 2025-06-02 08:48 GMT