Zepto ने लाइसेंस निलंबन पर दी सफाई, गुणवत्ता... ... Aaj ki Taaza Khabar: ड्रोन अटैक के बाद फिर साथ बैठे रूस-यूक्रेन! शांति वार्ता का दूसरा दौर शुरू, पढ़ें 2 जून की बड़ी खबरें

Zepto ने लाइसेंस निलंबन पर दी सफाई, गुणवत्ता सुधारने का किया वादा

 

महाराष्ट्र फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) द्वारा खाद्य व्यापार लाइसेंस निलंबित किए जाने की खबरों पर तेज़ी से उभरती डिलीवरी कंपनी Zepto ने प्रतिक्रिया दी है. कंपनी ने अपने बयान में कहा, "हम उन खामियों को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जिन्हें पहचाना गया है और हम अपने उपभोक्ताओं को सबसे बेहतर और सुरक्षित गुणवत्ता वाले उत्पाद उपलब्ध कराने की प्रक्रिया को और मजबूत बना रहे हैं."

Zepto ने आगे कहा कि वह सभी आवश्यक सुधारात्मक कदम उठा रही है ताकि नियामकीय दायित्वों और लागू कानूनों के अनुसार जल्द से जल्द परिचालन दोबारा शुरू किया जा सके. कंपनी ने एक आंतरिक समीक्षा की शुरुआत कर दी है और संबंधित प्राधिकरणों के साथ मिलकर पूरी और त्वरित अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है.

Update: 2025-06-02 09:12 GMT

Linked news