रूस-यूक्रेन की दूसरी शांति वार्ता पर दुनिया... ... Aaj ki Taaza Khabar: ड्रोन अटैक के बाद फिर साथ बैठे रूस-यूक्रेन! शांति वार्ता का दूसरा दौर शुरू, पढ़ें 2 जून की बड़ी खबरें
रूस-यूक्रेन की दूसरी शांति वार्ता पर दुनिया की नजर
कीव द्वारा रूस के चार एयरबेस पर हाई-टेक ड्रोन से जबरदस्त हमला करने के ठीक एक दिन बाद, सोमवार को इस्तांबुल में यूक्रेन और रूस के प्रतिनिधिमंडलों के बीच शांति वार्ता का दूसरा दौर आयोजित किया गया. इस बैठक में यूक्रेन ने युद्धविराम और सभी बंदियों की आपसी अदला-बदली (ऑल-फॉर-ऑल प्रिजनर एक्सचेंज) की मांग रखी. माना जा रहा है कि कीव का यह अचानक किया गया ड्रोन हमला अब तक के सबसे बड़े अभियानों में से एक था, जिसने वार्ता से ठीक पहले रूस को चौंका दिया.
Update: 2025-06-02 13:49 GMT