दाऊद इब्राहिम से कनेक्शन, ड्रग्स पजेशन और कम्यूनल रिमार्क्स- Ajaz Khan का विवादों से रहा गहरा नाता; जानें अब क्यों हो रहे वायरल
बिग बॉस फेम अभिनेता अजाज़ खान एक बार फिर सोशल मीडिया विवादों के केंद्र में हैं. दिल्ली की फिटनेस इंफ्लुएंसर Fit Varsha द्वारा शेयर किए गए कथित प्राइवेट चैट्स के बाद अब अजाज़ खान के नाम से जुड़े एक कथित अश्लील वायरल वीडियो को लेकर हंगामा मचा हुआ है. सोशल मीडिया पर Ajaz Khan MMS जैसे कीवर्ड ट्रेंड कर रहे हैं. हालांकि, इन दावों की अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. न ही यह साबित हो पाया है कि वीडियो में दिख रही महिला Fit Varsha ही हैं. इससे पहले भी, अजाज खान कई विवादों में फंस चुके हैं.;
Ajaz Khan controversies, Ajaz Khan viral video, Fit Varsha claims: सोशल मीडिया पर एक बार फिर बिग बॉस फेम अभिनेता अजाज़ खान को लेकर ज़बरदस्त विवाद खड़ा हो गया है. दिल्ली की फिटनेस इंफ्लुएंसर Fit Varsha के दावों के बाद अब अजाज़ खान के नाम से जुड़े एक कथित अश्लील वायरल वीडियो और MMS को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गई हैं. X, इंस्टाग्राम और टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर Ajaz Khan MMS से जुड़े कीवर्ड ट्रेंड कर रहे हैं.
हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब अजाज खान गलत कारणों से सुर्खियों में आए हैं, इससे पहले भी उनका नाम कई विवादों में आ चुका है. आइए, जानते हैं कि एजाज खान कौन हैं और वे किन-किन विवादों में फंस चुके हैं...
कौन हैं अजाज़ खान?
अजाज़ खान एक भारतीय अभिनेता, टेलीविजन पर्सनैलिटी और रियलिटी शो कंटेस्टेंट हैं. उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों जैसे ‘रक्त चरित्र’ और ‘अल्लाह के बंदे’, टीवी शोज़ ‘क्या होगा निम्मो का’ और ‘राहे तेरा आशीर्वाद’ में काम किया है. वे बिग बॉस सीजन 7 में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर शामिल हुए थे और अपने आक्रामक व विवादित व्यवहार के कारण चर्चा में रहे. मॉडलिंग से करियर शुरू करने वाले अजाज़ बाद में एक्टर, रेडियो जॉकी, निर्देशक और प्रोड्यूसर भी बने.
विवादों से Ajaz Khan का रहा पुराना नाता
अजाज़ खान का नाम पहले भी कई बार विवादों में आ चुका है- ड्रग्स पजेशन, अश्लील मैसेज भेजने के आरोप, कम्यूनल रिमार्क्स, रेप के आरोप और एक्सप्लिसिट कंटेंट वाले रियलिटी शो को लेकर FIR तक... इसके बावजूद सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स की संख्या कम नहीं है और इंस्टाग्राम पर उनके 60 लाख से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं.
विवाद | विवरण | वर्ष |
ड्रग्स पजेशन | मुंबई पुलिस ने उन्हें ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार किया। उनकी पत्नी को भी एक रेड में ड्रग्स जब्त होने पर गिरफ्तार किया गया | 2018-2024 |
अश्लील मैसेज और फोटोज | एक मॉडल और हेयरस्टाइलिस्ट को अश्लील मैसेज और फोटोज भेजने के आरोप में गिरफ्तार | 2016 |
दाऊद इब्राहिम से कनेक्शन | दाऊद इब्राहिम के भतीजे की शादी में शामिल होने का आरोप | 2016 |
कम्यूनल रिमार्क्स | सोशल मीडिया पर कम्यूनल टिप्पणियां करने के लिए एफआईआर दर्ज | 2020-2025 |
फेक न्यूज शेयरिंग | एक महिला ने उन पर फिल्म रोल देने के बहाने रेप करने का आरोप लगाया | 2025 |
रेप आरोप | उनके रियलिटी शो 'हाउस अरेस्ट' को एक्सप्लिसिट कंटेंट के कारण ओटीटी प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया | 2025 |
हाउस अरेस्ट शो | कुरान को संविधान से ऊपर चुनने का बयान; स्टेडियम से बाहर निकाले जाना; एल्विश यादव पर कमेंट्स | 2025 |
ताजा मामला क्या है?
बीते कुछ दिनों से Fit Varsha द्वारा साझा किए गए कथित प्राइवेट चैट्स के स्क्रीनशॉट पहले ही सोशल मीडिया पर हलचल मचा चुके थे. Varsha ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसकी शुरुआत कैप्शन से होती है- सब एक्सपोज़ कर ही रहे हैं, तो सोचा मैं भी एक बिग बॉस कंटेस्टेंट को ही कर दूं.” वीडियो में दिखाए गए कथित चैट्स में अजाज़ खान की ओर से भेजे गए मैसेज दिखाई देते हैं- You from Delhi. I am in Delhi. इसके बाद कथित तौर पर एक फोन नंबर भेजा गया.
Varsha ने जवाब में लिखा, “Why are you sending me your WhatsApp number?” जिस पर अजाज़ खान की तरफ से कथित जवाब था - “To talk. We can do something together. I m in Delhi (sic).” इस बातचीत का अंत Varsha के एक सीधे जवाब से होता है, “Get lost.” इस पोस्ट पर यूज़र्स ने Varsha के रुख का समर्थन करते हुए जमकर प्रतिक्रियाएं दीं.
अजाज़ खान का एक अश्लील वीडियो भी हो रहा वायरल
Fit Varsha विवाद के बाद अब सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि अजाज़ खान का एक अश्लील वीडियो/MMS वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में नज़र आ रहे हैं. इसी को लेकर “Ajaz Khan Viral Video” और “Ajaz Khan MMS” जैसे शब्द ट्रेंड करने लगे हैं.
हालांकि, यह स्पष्ट करना ज़रूरी है कि वायरल बताए जा रहे वीडियो की अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, न ही यह साबित हुआ है कि वीडियो में दिख रही महिला Fit Varsha ही हैं, और कई सोशल मीडिया यूज़र्स इसे फर्जी, एडिटेड या AI-जनरेटेड (डीपफेक) भी बता रहे हैं. अजाज़ खान की ओर से भी अब तक इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक बयान या प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
MMS कांड ट्रेंड की कड़ी?
गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों से सोशल मीडिया पर अलग-अलग MMS कांड सुर्खियों में रहे हैं, कहीं 19 मिनट 34 सेकेंड का वीडियो, कहीं पाकिस्तान का 7 मिनट 11 सेकेंड वाला उमरी वायरल वीडियो, तो कहीं 6 मिनट 39 सेकेंड के क्लिप को लेकर बवाल. अब उसी कड़ी में अजाज़ खान का नाम भी जोड़ा जा रहा है. हालांकि, स्टेट मिरर हिंदी वायरल दावों की पुष्टि नहीं करता है. यह जानकारी केवल सोशल मीडिया पर वायरल चर्चाओं के आधार पर है.
फिलहाल स्थिति क्या है?
जनवरी 2026 में अजाज़ खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं- एक तरफ Fit Varsha द्वारा किए गए चैट लीक के दावे, और दूसरी तरफ कथित MMS वायरल होने की चर्चा. सच्चाई क्या है, वीडियो असली है या फर्जी—इस पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. ऐसे में पूरा मामला फिलहाल दावों, आरोपों और सोशल मीडिया चर्चाओं के बीच उलझा हुआ है.