आजा साथ मिलकर करेंगे! कौन हैं इन्फ्लुएंसर Fit Varsha? सबूत दिखाकर कर दिया Ajaz Khan को किया एक्सपोज़
दिल्ली की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फिट वर्षा इन दिनों सुर्खियों में हैं. उन्होंने बिग बॉस 7 के पूर्व कंटेस्टेंट और एक्टर एजाज खान की कथित चैट्स के स्क्रीनशॉट इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्हें पब्लिकली रूप से लताड़ा. वीडियो में एजाज द्वारा भेजे गए मैसेज और नंबर दिखाए गए, जिस पर वर्षा ने नाराजगी जाहिर की.
दिल्ली की एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फिट वर्षा (Varsha) ने हाल ही में काफी चर्चा बटोरी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर बिग बॉस 7 के पुराने कंटेस्टेंट एजाज खान को खुलकर लताड़ लगाई और उनकी कथित चैट्स के स्क्रीनशॉट शेयर किए. फिट वर्षा ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें कैप्शन था, 'सब एक्सपोज़ कर ही रहे हैं तो सोचा मैं भी एक बिग बॉस कंटेस्टेंट को कर ही दूं.' वीडियो में एजाज खान की तरफ से भेजे गए मैसेज के स्क्रीनशॉट दिखाए गए.
उनमें एजाज ने कथित तौर पर लिखा, 'तुम दिल्ली से हो मैं दिल्ली में हूं.' फिर उन्होंने अपना फोन नंबर शेयर किया. वर्षा ने पूछा कि व्हाट्सएप नंबर क्यों भेज रहे हो, तो एजाज ने जवाब दिया, 'बात करने के लिए हम साथ में कुछ कर सकते हैं. मैं दिल्ली में हूं.' बातचीत आखिर में वर्षा के गुस्से में 'दफा हो जाओ' कहने के साथ खत्म हुई. सोशल मीडिया पर लोगों ने तुरंत रिएक्शन दिए. कई यूजर्स ने वर्षा की हिम्मत की तारीफ की और एक कमेंट में लिखा, 'दफा हो जाओ’ बहुत पसंद आया.' यह पोस्ट वायरल हो गई और काफी बवाल मचा.
Instagram: fitvarsha66
कौन हैं इन्फ्लुएंसर फिट वर्षा
यह घटना उन महिलाओं के बढ़ते ट्रेंड में शामिल हो गई है, जो ऑनलाइन असहज या अनचाही बातचीत होने पर उसे सार्वजनिक करती हैं. फिट वर्षा का इंस्टाग्राम हैंडल @fitvarsha66 है. उनके पास 80,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वह दिल्ली में रहती हैं और मुख्य रूप से फिटनेस रूटीन, डांस वीडियो, वर्कआउट टिप्स और लाइफस्टाइल से जुड़ा कंटेंट पोस्ट करती हैं. उनकी पोस्ट्स में ज्यादातर मोटिवेशनल मैसेज, एक्सरसाइज डेमो और रोजमर्रा की जिंदगी की झलकियां होती हैं. निजी जीवन के बारे में वे ज्यादा कुछ नहीं बतातीं, यानी उनकी पर्सनल डिटेल्स काफी प्राइवेट रखी जाती हैं।अब बात उस घटना की.
Instagram: fitvarsha66
एजाज खान कौन हैं?
एजाज एक एक्टर हैं उन्होंने 2000 के दशक में फिल्मों से शुरुआत की थी. बाद में टीवी शोज में काम किया, जैसे 'श्श्श… कोई है', 'क्या होगा निम्मो' का और 'रहे तेरा आशीर्वाद' जैसे शो में नजर आए. वह फिल्मों में भी नजर आए, जैसे 'लम्हा', 'अल्लाह के बंदे' और 'रक्त चरित्र 2. असली पहचान मिली 'बिग बॉस' सीजन 7 से, जहां वे वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर पहुंचे थे. उनका खुला और बोल्ड अंदाज उन्हें फाइनल तक ले गया और लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया.
रह चुके है पहले भी विवादों में नाम
एजाज का नाम पहले भी कई विवादों में आ चुका है. साल 2018 में मुंबई पुलिस ने उन्हें ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था। वे काफी समय जेल में रहे और रिहा होने के बाद जेल की कठिनाइयों के बारे में खुलकर बात की थी।फिलहाल इस नए मामले में एजाज खान या उनकी पत्नी आयशा खान ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. दोनों तरफ से अभी चुप्पी है। यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है और लोग इस पर अपनी राय दे रहे हैं.





