Begin typing your search...

रोल दिलाने का वादा, और फिर... रेप केस में फंसे Ajaz Khan, दर्ज हुई FIR, काम झांसा देकर किया कई बार दुष्कर्म

एजाज़ खान जो पहले से ही कानूनी पचड़े में फंसे हैं. उल्लू ऐप पर स्ट्रीम वेब सीरीज़ 'हाउस अरेस्ट' को लेकर भी उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगे हैं. अब वह रेप केस में भी फंस गए हैं एक 30 साल की महिला ने उनपर काम का झांसा देकर कई बार रेप करने का आरोप लगाया है.

रोल दिलाने का वादा, और फिर... रेप केस में फंसे Ajaz Khan, दर्ज हुई FIR, काम झांसा देकर किया कई बार दुष्कर्म
X
( Image Source:  Instagram : imajazkhan )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 5 May 2025 6:51 AM

टीवी एक्टर बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट एजाज़ खान एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. इस बार उन पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने शो में काम दिलाने का झांसा देकर उसका यौन उत्पीड़न किया. पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर एक्टर के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया है.

चारकोप पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई इस शिकायत में 30 साल की महिला ने आरोप लगाया है कि एजाज़ खान ने उसे फिल्मों में काम दिलाने का वादा किया था. इस विश्वास के आधार पर वह अलग-अलग जगहों पर खान से मिली, जहाँ कथित रूप से उसके साथ कई बार रेप किया गया. पुलिस अधिकारी के अनुसार, शिकायत पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 376 (बलात्कार) सहित यौन उत्पीड़न से संबंधित कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच फिलहाल जारी है, और अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है.

'हाउस अरेस्ट'

एजाज़ खान जो पहले से ही कानूनी पचड़े में फंसे हैं. उल्लू ऐप पर स्ट्रीम वेब सीरीज़ 'हाउस अरेस्ट' को लेकर भी उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगे हैं. शो से सोशल मीडिया पर वायरल हुई कुछ क्लिप्स में खान को शो की कंटेस्टेंट महिलाओं पर आपत्तिजनक दृश्य करने का दबाव डालते हुए और आपत्तिजनक सवाल पूछते हुए देखा गया. इस पर अंबोली पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज की गई थी.

दर्ज से पहले से FIR

शिकायत बजरंग दल के कार्यकर्ता गौतम रावरिया द्वारा दर्ज कराई गई, जिसमें उन्होंने शो के कंटेंट को "महिलाओं की गरिमा के अपमान" और "अश्लील भाषा के प्रचार" के रूप में बताया. पुलिस ने इस मामले में एजाज़ खान, शो के निर्माता राजकुमार पांडे, और उल्लू ऐप से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है.

bollywood
अगला लेख