Begin typing your search...

गैंगस्टर सलमान लाला की मौत पर कमेंट करना पड़ा भारी, एक्टर Ajaz Khan के खिलाफ इंदौर FIR दर्ज, जानें क्या है मामला

Ajaz Khan: हाल ही में एक्टर एजाज खान ने गैंगस्टर सलमान लाला की मौत पर भड़काऊ बातें की थी. इंस्टाग्राम पर एक वीडियो बनाया और कहा कि वह मुस्लिम था इसलिए मार दिया गया. अब उन पर FIR दर्ज की गई है. इसके बाद सलमान लाला की मौत का मुद्दा और गरमा गया. अब मामले की जांच हो रही है.

गैंगस्टर सलमान लाला की मौत पर कमेंट करना पड़ा भारी, एक्टर Ajaz Khan के खिलाफ इंदौर FIR दर्ज, जानें क्या है मामला
X
( Image Source:  imajazkhan )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Published on: 10 Sept 2025 12:12 PM

Ajaz Khan: एक्टर एजाज खान अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. अब हर मुद्दे पर कमेंट करना उन्हें भारी पड़ा. मध्य प्रदेश में उन पर FIR दर्ज कराई गई है, जिस खबर से उनके फैंस हैरान हो गए हैं. दरअसल इंदौर क्राइम ब्रांच में यह शिकायत दर्ज हुई है.

एजाज खान ने गैंगस्टर सलमान लाला की मौत पर एक वीडियो बनाया था, जिसमें भड़काऊ बातें की थी. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया है. एक्टर ने सांप्रदायिक टिप्पणी की थी. सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही है.

क्या है मामला?

भोपाल क्राइम ब्रांच के राजेश दंडोतिया ने बताया कि गैंगस्टर सलमान की मौत के बाद एजाज ने एक वीडियो में दावा किया था कि सलमान एक खास वर्ग से थे और पुलिस ने उनकी हत्या की है. लेकिन पुलिस की जांच में इस तरह का कोई सबूत नहीं मिला, जिससे इस दावे की पुष्टि हो सके.

उन्होंने आगे कहा कि सलमान लाला की मौत के बाद सोशल मीडिया पर कई भड़काऊ और अफवाह फैलाने वाले वीडियो वायरल होने लगे. हमने एक्शन लेते हुए 35 सोशल मीडिया अकाउंट्स की पहचान की, जिसमें एक नाम एजाज खान का भी शामिल था.

एजाज का विवादित बयान

एजाज ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह खुद को समंदर का बड़ा तैराक बता रहे थे और कहा कि वो तालाब में डूबकर नहीं मर सकता. उन्होंने आगे यह भी कहा कि अगर उन्हें गैंगस्टर कहकर बदनाम किया गया, तो असली गुनाह यह नहीं था कि वह गैंगस्टर थे, बल्कि यह था कि वह मुसलमान थे. और इसी 'धार्मिक पहचान' के कारण उन्हें मार दिया गया. इसके बाद सलमान लाला की मौत का मुद्दा और गरमा गया.

कौन था गैंगस्टर सलमान लाला?

सलमान लाला का असली नाम शहनवाज था. वह मध्य प्रदेश के इंदौर का कुख्यात गैंगस्टर था. उस पर सिर्फ 28 साल की उम्र में 32 अपराधों में केस दर्ज था. जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, लूट-मार, अपहरण, बलात्कार और एनडीपीएस एक्ट के तहत संगीन मामले शामिल थे. सलमान पहले ही 13 साल की उम्र में रेप के मामले में जेल जा चुका था.

पुलिस ने ड्रग के खिलाफ कार्रवाई की और वह फरार हो गया. फिर पुलिस ने उसे इंदौर-बैप चार मार्ग भागते हुए देखा. पुलिस से बचने के लिए वह तालाब में कूद गया और उसकी मौत हो गई. हालांकि परिवार ने हत्या का आरोप लगाया. अब भी मामले की जांच हो रही है.

MP news
अगला लेख