'धर्म कोई मुद्दा नहीं था...' Pavitra Punia के साथ टूटे अपने रिश्ते पर Eijaz Khan ने दी सफाई
पिछले साल सितंबर में अलग हुए एजाज खान और पवित्रा पुनिया को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा था कि उनका रिश्ता टूटने की मात्र वजह धर्म है. लेकिन अब ऐसी अफवाहों को एजाज ने खारिज किया है.

टीवी एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) और एजाज खान (Ajaz Khan) को 'बिग बॉस' 14 (Bigg Boss) के दौरान एक-दूसरे से प्यार हो गया. उन्होंने घर के बाहर भी अपना रिश्ता जारी रखा, हालांकि, पिछले साल सितंबर में वे अलग हो गए. हाल ही में पवित्रा पुनिया ने उन अफवाहों का खंडन किया कि धर्म उनके ब्रेकअप का कारण था और अब, एजाज खान ने भी कहा है कि उनके रिश्ते में धर्म कोई मुद्दा नहीं था.
एजाज़ खान के स्पोकपर्सन ने कहा कि एक्टर एक ऐसे परिवार से आते हैं जहां सभी धर्मों के लोग हैं. एक्टर जिन्होंने इंडस्ट्री में तीन दशक से अधिक समय बिताया है, सभी त्योहारों और सभी धर्मों को मनाते हैं. स्पोकपर्सन ने कहा, 'उनके पिता को उनके दोस्तों से फोन आ रहे हैं कि क्या आपके बेटे ने अपनी गर्लफ्रेंड को इस्लाम अपनाने के लिए कहा है. वह बहुत हर्ट हैं क्योंकि जब उन्हें एजाज और पवित्रा के रिश्ते के बारे में पता चला तो वह सबसे ज्यादा खुश थे. धर्म कभी भी मानदंड नहीं था. उनका रिश्ता, लेकिन किसी तरह अब इसे खींचा जा रहा है क्योंकि यह खत्म हो गया है.'
पर्सनल लाइफ पर असर पड़ता हैं
उन्होंने आगे कहा, 'इस तरह के व्यक्तिगत दावे न केवल एक एक्टर की पर्सनल लाइफ पर असर पड़ता हैं, बल्कि उन्हें प्रोफेशनल असफलताओं का भी सामना करना पड़ता है.' स्पोकपर्सन ने आगे कहा कि पवित्रा ने क्लियर किया है कि धर्म कभी भी उनके अलग होने का कारण नहीं था और कहा, 'एजाज़ अपनी नए प्रोजेक्ट्स की रिलीज के दौरान आशीर्वाद लेने के लिए तिरूपति बालाजी और सिद्धिविनायक मंदिर गए हैं, और इस तरह के दावे से यह संकेत मिलता है कि वह धर्म में भेदभाव नहीं करते.'
सिर्फ लोग धर्म को देख रहे है
एक इंटरव्यू के दौरान जब पवित्रा से पूछा गया कि क्या धर्म उनके ब्रेकअप का एक असल कारण था, तो उन्होंने साफ तौर से कहा, 'नहीं, बिल्कुल नहीं, धर्म कभी भी कोई समस्या नहीं थी और उन्होंने खुद शुरुआत में कहा था उनके रिश्ते कि वह धर्म परिवर्तन नहीं करेगी. लेकिन इस मामले में सिर्फ लोग धर्म को देख रहे है अन्य चीजों को नहीं.