Begin typing your search...

जेल जाने के बाद भी बाज़ नहीं आ रहे एजाज खान, कस्टम ने पकड़ी 35 लाख रुपये की एमडी

एजाज खान अक्सर अपनी कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. वह ड्रग मामले में जेल भी जा चुके हैं. अभी वह जमानत पर हैं. इसके बावजूद एक बार फिर से उनके ऑफिस से कस्टम ने पकड़ी 35 लाख रुपये की एमडी बरामद की है.

जेल जाने के बाद भी बाज़ नहीं आ रहे एजाज खान, कस्टम ने पकड़ी 35 लाख रुपये की एमडी
X
Instagram- @imajazkhan
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 9 Oct 2024 4:10 PM IST

एजाज खान अक्सर विवादों के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं. अब वह एक बार फिर फिर बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं. कस्टम डिपार्टमेंट ने ड्रग से जुड़े एक मामले में उनके ऑफिस की तलाशी ली है. इस तलाशी में एजाज खान के एक स्टाफ मेंबर को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. यह पहली बार नहीं है, जब एजाज का नाम इस मामले में सामने आया है.

बरामद किया 30-35 लाख का ड्रग्स

कस्टम डिपार्टमेंट के सोर्स से मिली जानकारी के मुताबिक, एजाज खान के स्टाफ मेंबर ने 100 ग्राम एमडी का ऑर्डर दिया था. यह ड्रग यूरोप से मंगवाई थी, जिसकी कीमत 30-35 लाख रुपये है. एजाज का स्टाफ मेंबर उनके ऑफिस में ही था. रिपोर्ट के मुताबिक, कहा जा रहा है कि यह प्रॉपर्टी किराए पर ली गई थी.


जेल में हुई थी मुलाकात

गिरफ्तार स्टाफ मेंबर का नाम सूरज गौर बताया जा रहा है. मिड-डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी सूरज ने ऑफिसर्स को बताया कि ऑर्थर रोड जेल के दौरान उनकी मुलाकात एजाज खान से हुई थी.

जमानत पर रिहा हैं एजाज खान

साल 2021 में एजाज खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ड्रग्स मामले में मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था. ड्रग सप्लायर से पूछताछ करने पर एजाज खान का नाम सामने आया था. इस मामले में एक्टर को 2023 में जमानत पर रिहा कर दिया गया था. साल 2018 में भी कथित तौर पर एजाज खान को एक होटल से गिरफ्तार किया जा चुका है. उनके पास एक्स्टसी टैबलेट छी.

कौन हैं एजाज खान?

एजाज खान एक्टर हैं. वह टीवी के हिट शो बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुके हैं. इस सीजन में भी सलमान खान से भीड़ गए थे. अभी हाल में वह फेमस यूट्यूबर कैरी मिनाटी से भी पंगा ले चुके हैं. उन्होंने रोस्ट करने की वजह से कैरी से माफी मंगवाई. इसके अलावा, साल 2024 में एजाज निर्दलीय टिकट पर लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं. अपने चुनावी हलफनामे में एजाज ने बताया था कि उनके पास 44.5 लाख रुपये की कुल संपत्ति है, जिसमें 44.5 लाख रुपये की चल संपत्ति और 0 रुपये की अचल संपत्ति है.

अगला लेख