Begin typing your search...

Ullu ऐप के शो 'House Arrest' पर बवाल, एनसीडब्ल्यू ने सीईओ और होस्ट Ajaz Khan को किया तलब

इस वायरल क्लिप में यह देखा गया कि शो का मेज़बान महिला प्रतिभागियों को कैमरे के सामने अंतरंग और आपत्तिजनक दृश्य करने के लिए ज़बरदस्ती कर रहा है, जबकि वे स्पष्ट रूप से असहज महसूस कर रही हैं.

Ullu ऐप के शो House Arrest पर बवाल, एनसीडब्ल्यू ने सीईओ और होस्ट Ajaz Khan को किया तलब
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 2 May 2025 3:45 PM IST

ओटीटी प्लेटफॉर्म उल्लू ने हाल ही में अपने रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ को उसके आपत्तिजनक और अश्लील कंटेंट के चलते बंद कर दिया है. इस शो को एजाज़ खान होस्ट कर रहे थे. इसे बिना सेंसर वाले कैप्टिव-बेस्ड रियलिटी शो के रूप में शेयर किया गया था. लेकिन शो के कुछ क्लिप के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त विरोध शुरू हो गया.

खास तौर पर एक 29 अप्रैल को वायरल हुए वीडियो क्लिप ने विवाद को और भी ज्यादा गहरा दिया है. इस वायरल क्लिप में यह देखा गया कि शो का महिला कंटेस्टेंटों को कैमरे के सामने कपड़े उतारने के लिए ज़बरदस्ती कर रहा है, जबकि वो असहज महसूस कर रही है और मना कर रही है. क्लिप में कथित तौर पर महिलाओं को कपड़े उतारने और अश्लीलता के लिए फ़ोर्स किया जा रहा है, जिसे लोगों ने महिलाओं की गरिमा का खुला उल्लंघन बताया.

एंटरटेनमेंट के नाम पर जबरदस्ती

इस मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने सख्त रुख अपनाते हुए उल्लू ऐप के सीईओ विभु अग्रवाल और शो के होस्ट ऐजाज़ खान को नोटिस जारी किया है. दोनों को 9 मई 2025 को आयोग के सामने पेश होने का निर्देश दिया गया है. आयोग की अध्यक्ष विजया राहतकर ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि एंटरटेनमेंट के नाम पर जबरदस्ती और महिलाओं को ऑब्जेक्ट के रूप में दिखाना करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.' उन्होंने यह भी जोड़ा कि आयोग मीडिया को जवाबदेह ठहराने के लिए प्रतिबद्ध है और इस तरह की हरकतें इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी अधिनियम, 2000 और भारतीय न्याय संहिता, 2023 के तहत दंडनीय हैं.

शो के आड़ में अश्लीलता

वायरल हुए अश्लील वीडियो क्लिप्स की वजह से शो की व्यापक आलोचना हुई, खासकर महिला अधिकारों से जुड़ी संस्थाओं की तरफ से. जिन्होंने कहा कि यह शो रियलिटी टीवी की आड़ में अश्लीलता को बढ़ावा देता है और सहमति जैसे गंभीर विषय को नजरअंदाज़ करता है. इस विवाद के बाद उल्लू ऐप ने ‘हाउस अरेस्ट’ के सभी एपिसोड अपनी वेबसाइट और मोबाइल ऐप से हटा दिए हैं. वहीं, होस्ट ऐजाज़ खान के खिलाफ एक एफआईआर भी दर्ज की गई है.

क्या है मामला

एक्स हैंडल द्वारा वायरल हो रही क्लिप में एजाज खान शो में शामिल कंटेस्टेंट से सेक्स पोजिशन शो करने के लिए कहते हुए दिखाई देते हैं. यह सीन इतना आपत्तिजनक और अश्लील है कि कई दर्शकों ने इसे "सामाजिक मूल्यों के खिलाफ" और अनुचित करार दिया है. सिर्फ इतना ही नहीं हद तो तब हो गई जब एजाज ने फीमेल कंटेस्टेंट को उनके कपड़ें उतारने को कहा. वायरल क्लिप में एक महिला कंटेस्टेंट जब यह कहती है कि वह पोजीशन्स और कामसूत्रा से परिचित नहीं है, तो एजाज उससे सवाल करते हैं, 'तुमने एक्सपेरिमेंट नहीं किया कभी?.' बात यहीं नहीं रुकती. एजाज एक अन्य कंटेस्टेंट गेहना वशिष्ठ को दो मेल कंटेस्टेंट के साथ सेक्स पोजीशन्स करके दिखाने के लिए कहते हैं. इसके बाद सभी कंटेस्टेंट खुलेआम उन पोजीशनों की नकल करते दिखाई देते हैं, जो बेहद आपत्तिजनक मानी जा रही है.

bollywood
अगला लेख