पाकिस्तान की नापाक हरकतों पर अमेरिका भी गंभीर, NSA रुबियो ले रहे अपडेट; ट्रंप बोले- जल्द कम हो तनाव
अमेरिका ने भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर मध्यस्थता की कोशिशें तेज कर दी हैं. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लीविट ने बताया कि इस मामले में विदेश मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मार्को रुबियो सक्रिय रूप से दोनों देशों के नेताओं से बातचीत कर रहे हैं. राष्ट्रपति ने भी स्पष्ट किया है कि वह इस तनाव को जल्द खत्म होते देखना चाहते हैं. उन्होंने दोनों देशों के साथ अपने अच्छे संबंधों का हवाला देते हुए शांति की अपील की है. अमेरिका की यह पहल ऐसे समय में आई है, जब पाकिस्तान की ओर से बार-बार उकसावे की घटनाएं हो रही हैं.

White House on India Pakistan: पाकिस्तान ने भारत पर लगातार तीसरे दिन ड्रोन से हमला किया, जिसे भारतीय वायु रक्षा प्रणाली यानी एयर डिफेंस सिस्टम ने इंटरसेप्ट कर निष्क्रिय कर दिया. अब इस पर व्हाइट हाउस का बयान सामने आया है, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों से तनाव कम करने की बात कही है.
व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लीविट ने साफ किया कि अमेरिका भारत-पाक तनाव को जल्द से जल्द खत्म करना चाहता है. उन्होंने बताया कि अमेरिकी NSA मार्को रुबियो और विदेश मंत्री दोनों लगातार भारत और पाकिस्तान के नेताओं से संपर्क में हैं.
'ट्रंप चाहते हैं कि भारत-पाक के बीच तनाव जल्द से जल्द कम हो'
कैरोलिन लीविट ने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप चाहते हैं कि भारत-पाक के बीच जारी तनाव जल्द से जल्द कम हो. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका समझता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच दशकों से मतभेद हैं- यह स्थिति ट्रंप के कार्यकाल से भी पहले की है.
'ट्रंप के भारत-पाकिस्तान से अच्छे रिश्ते'
व्हाइट हाउस प्रेस सचिव ने बताया कि ट्रंप के दोनों देशों (भारत और पाकिस्तान) के नेताओं से अच्छे रिश्ते हैं. विदेश मंत्री मार्को रुबियो लगातार दोनों देशों के नेताओं से संवाद बनाए हुए हैं ताकि इस टकराव को समाप्त किया जा सके.
पाकिस्तान का ट्रैक रिकॉर्ड ट्रंप ने देखा?
ट्रंप ने भले ही तनाव कम करने की इच्छा जताई है, लेकिन पाकिस्तान का ट्रैक रिकॉर्ड कुछ और ही कहता है. उसने 300 से ज्यादा ड्रोन भारत में घुसपैठ की कोशिश करता है...तुर्की से लिए गए Songar जैसे घातक ड्रोन्स भारत की जनता और सेना को निशाना बनाते हैं. LOC पर स्कूलों, मंदिरों और चर्चों पर हमला होता है.. . जिसमें निर्दोष लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है.
भारत का साफ संदेश- आतंक पर कोई बातचीत नहीं
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से साफ कर दिया है कि अगर पाकिस्तान आतंक को हथियार बनाएगा, तो जवाब 'सिर्फ डिप्लोमसी' नहीं बल्कि एक्शन से मिलेगा. अमेरिका को यह समझना होगा कि पाकिस्तान के साथ शांति की कोशिश करना, एक जहरीले सांप को दूध पिलाने जैसा है.
पाकिस्तान ने लगातार तीसरे दिन भारत पर दागे ड्रोन
पाकिस्तान ने भारत के 4 राज्यों के 20 से ज्यादा शहरों पर शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन ड्रोन से हमला किया. हालांकि, सभी को नाकाम कर दिया गया. इसके साथ ही, पाकिस्तानी सेना पुंछ और कुपवाड़ा में लगातार गोलाबारी कर रही है. रक्षा सूत्रों के मुताबिक. उत्तर में बारामुला से लेकर दक्षिण में भुज तक, अंतर्राष्ट्रीय सीमा और पाकिस्तान के साथ नियंत्रण रेखा पर 26 स्थानों पर ड्रोन देखे गए हैं. इनमें नागरिक और सैन्य ठिकानों के लिए संभावित ख़तरा पैदा करने वाले संदिग्ध सशस्त्र ड्रोन शामिल हैं. इन स्थानों में बारामुला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा, जम्मू, फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, लालगढ़ जट्टा, जैसलमेर, बाड़मेर, भुज, कुआर्बेट और लाखी नाला शामिल हैं.