Begin typing your search...

कब सुधरेगा पाकिस्तान! फिरोजपुर के रिहायशी इलाके में गिरा पाकिस्तानी ड्रोन, 3 लोग घायल; एक महिला की हालत गंभीर

पाकिस्तानी सेना की ओर से लगातार तीसरे दिन पंजाब, राजस्थान, गुजरात और जम्मू-कश्मीर के कई शहरों में ड्रोन से हमला किया. इसी बीच एक ड्रोन पंजाब के फिरोजपुर जिले के रिहायशी इलाके में गिरा, जिससे एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से एक महिला की हालात गंभीर है.

कब सुधरेगा पाकिस्तान! फिरोजपुर के रिहायशी इलाके में गिरा पाकिस्तानी ड्रोन, 3 लोग घायल; एक महिला की हालत गंभीर
X
( Image Source:  X )

Pakistani drone attack in Firozpur: भारत और पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालात बन रहे हैं. पाकिस्तानी सेना की ओर से लगातार तीसरे दिन पंजाब, राजस्थान, गुजरात और जम्मू-कश्मीर के कई शहरों में ड्रोन से हमला किया. इस बीच एक ड्रोन पंजाब के फिरोजपुर जिले के रिहायशी इलाके में गिरा, जिससे तीन लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि फिरोजपुर में ब्लैकआउट लागू है. इस बीच पाकिस्तान की ओर से कई ड्रोन हमले किए गए, जिन्हें भारतीय वायु रक्षा प्रणाली (Air Defence) ने इंटरसेप्ट कर निष्क्रिय कर दिया है.

एसएसपी फिरोजपुर भूपिंदर सिंह सिद्धू ने बताया कि तीनों व्यक्त झुलस गए हैं. उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने कहा कि हमें जानकारी मिली कि तीन लोग झुलस गए हैं. डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं.

''ड्रोन-बम की वजह से तीन लोग घायल हुए''

डॉ. कमल बागी ने बताया, ''ड्रोन-बम की वजह से तीन लोग घायल हुए हैं. इनमें से एक महिला की हालत गंभीर है. वह बुरी तरह जल गई है. बाकी दो लोग कम जले हैं. हमने तुरंत उनका इलाज शुरू कर दिया है. वे एक ही परिवार के हैं."

पाकिस्तान लगातार कर रहा सीजफायर का उल्लंघन

पाकिस्तान की ओर से सीज़फायर उल्लंघन का सिलसिला जारी है. गुरुवार को रात 7 और 8 मई के बीच, पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने के लिए कई बार भारतीय वायुसीमा का उल्लंघन किया और ड्रोन हमले किए. इस हमले में 300 से 400 ड्रोन का उपयोग किया गया, जिन्हें 36 विभिन्न स्थानों पर देखा गया. कई ड्रोन को भारतीय बलों ने काइनेटिक और नॉन-काइनेटिक हथियारों से मार गिराया.

तुर्की कनेक्शन आया सामने

कर्नल सोफिया कुरैशी ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि इन ड्रोनों का मॉडल तुर्की में निर्मित Asisguard Songar था. उन्होंने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर ड्रोन घुसपैठ का मकसद भारत की एयर डिफेंस को परखना और खुफिया जानकारी इकट्ठा करना हो सकता है.

ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि

यह पाकिस्तानी प्रतिक्रिया भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद आई, जिसमें भारतीय सेना ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था.

कई शहरों में ब्लैकआउट

भारत-पाक तनाव के कारण जम्मू, सांबा, पठानकोट, फिरोजपुर, जैसलमेर, अंबाला, पंचकूला जैसे क्षेत्रों में एहतियातन ब्लैकआउट लागू किया गया है. जम्मू के अखनूर और उधमपुर क्षेत्रों में संपूर्ण ब्लैकआउट की स्थिति रही.

ऑपरेशन सिंदूरएयर स्ट्राइकआतंकी हमलापंजाब न्‍यूज
अगला लेख