ना-पाक के हर हमले का भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब, पाक ने 26 शहरों के बनाया निशाना, पढ़ें- दुश्मनों के हमले के Top Updates
पाकिस्तान ने लगातार तीसरे दिन भारत के कई शहरों में ब्लैकआउट के बीच ड्रोन से हमला किया. हालांकि, भारतीय एयर डिफेंस ने सभी हमलों को नाकाम कर दिया गया. जिन शहरों पर पाकिस्तान ने ड्रोन दागे, उनमें सांबा, पठानकोट और अखनूर शामिल हैं. वहीं, पूंछ में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की ओर से भारी गोलाबारी की जा रही है. भारत और पाकिस्तान के तनाव को देखते हुए बाड़मेर में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है.

Pakistan Drones Attack India: पाकिस्तान सुधरने वाला नहीं है. वह जंग चाहता है... यही वजह है कि उसने लगातार तीसरे दिन भारत के 26 शहरों पर ड्रोन से हमला करने की नाकाम कोशिश की. रक्षा सूत्रों के मुताबिक, उत्तर में बारामूला से लेकर दक्षिण में भुज तक, अंतरराष्ट्रीय सीमा और पाकिस्तान के साथ नियंत्रण रेखा दोनों पर 26 स्थानों पर ड्रोन देखे गए हैं, जिनमें नागरिक और सैन्य लक्ष्यों के लिए संभावित खतरा उत्पन्न करने वाले संदिग्ध सशस्त्र ड्रोन शामिल हैं. इन स्थानों में बारामूला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा, जम्मू, फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, लालगढ़ जट्टा, जैसलमेर, बाड़मेर, भुज, कुआरबेट और लाखी नाला शामिल हैं.
फिरोजपुर में एक पाकिस्तानी ड्रोन ने रिहायशी इलाके पर हमला किया, जिससे एक परिवार के 3 सदस्य घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है, जहां एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है.
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के ड्रोन को मार गिराया है. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है.
सांबा में ब्लैक आउट के बीच पाकिस्तानी ड्रोन ढेर
सांबा में ब्लैकआउट के बीच भारतीय वायु रक्षा बलों ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया. विस्फोटों की आवाज़ सुनी जा सकती है.
पूंछ में पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी
पाकिस्तान की ओर से पूंछ में भारी गोलाबारी हो रही है. इस वजह से विस्फोटों की आवाज़ सुनी जा सकती है.
पठानकोट और अखनूर में ब्लैकआउट के बीच भारत की वायु रक्षा ने पाकिस्तानी ड्रोन को रोका. लाल धारियों के साथ विस्फोटों की आवाज़ सुनी जा सकती है.
कई शहरों में ब्लैक आउट लागू
पंजाब के फिरोजपुर, राजस्थान के जैसलमेर,जम्मू-कश्मीर के उधमपुर क्षेत्र और हरियाणा के अंबाला और पंचकूला क्षेत्र में ब्लैक आउट लागू कर दिया गया है.
लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा पाकिस्तान
पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. उसने 7 और 8 मई की रात को भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने की नाकाम कोशिश की. आज फिर वह ड्रोन से लगातार हमले कर रहा है, जिसे नाकाम कर दिया गया. पोखरण में भारत ने पाकिस्तान के ड्रोन को मार गिराया है.
7-8 मई की रात को की हमला करने की नाकाम कोशिश
पाकिस्तान ने 7-8 मई की रात ड्रोन और मिसाइलों द्वारा अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने का प्रयास किया, जिसे एकीकृत काउंटर यूएएस ग्रिड और वायु रक्षा प्रणालियों द्वारा बेअसर कर दिया गया. इन हमलों के कई स्थानों से बरामद मलबे पाकिस्तानी हमलों की पुष्टि करते हैं.
8 मई की सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर वायु रक्षा रडार और प्रणालियों को निशाना बनाया. भारत ने भी पाकिस्तान की तरह ही उसी क्षेत्र में और उसी तीव्रता से जवाब देते हुए लाहौर में एक वायु रक्षा प्रणाली को निष्प्रभावी कर दिया. पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार और भारी तीव्रता की तोपों का प्रयोग करते हुए नियंत्रण रेखा के निकट अकारण गोलीबारी में तेजी से बढ़ोत्तरी की है.
16 निर्दोष लोगों की मौत
पाकिस्तान द्वारा की गई गोलीबारी के कारण तीन महिलाओं और पांच बच्चों सहित सोलह निर्दोष लोगों की मृत्यु हुई है. भारत ने पाकिस्तान की ओर से मोर्टार और तोपों की अकारण गोलीबारी का उचित उत्तर दिया है.
तुर्की में बनाए गए ड्रोन से हमला
कर्नल सोफिया कुरैशी ने 9 मई को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पाकिस्तान ने 36 जगहों पर 300-400 ड्रोन से हमला किया, जिसे भारतीय सेना ने मार गिराया. ये ड्रोन तुर्की में बनाए गए थे. सोफिया ने यह भी बताया कि 7 और 8 मई की रात पाकिस्तानी सेना ने सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के लिए पूरी पश्चिमी सीमा पर कई बार भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया. इतना ही नहीं, वह नियंत्रण रेखा पर भारी कैलिबर वाले हथियारों से भी गोलीबारी की.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने शुरू किया ऑपरेशन सिंदूर
पाकिस्तान पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत होने के बाद शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया हुआ है. इस ऑपरेशन में 7 मई को भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था. ये ठिकाने जैश-ए-मोहम्मद, हिजबुल्लाह मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा के थे.