Begin typing your search...

ब्रिटेन के मैनचेस्टर में हमलावरों ने भीड़ पर चढ़ाई कार, फिर चाकू से किए वार, 2 की मौत 4 घायल, पीएम ने बुलाई इमरजेंसी बैठक

Britain Synagogue Attack: ब्रिटेन के मैनचेस्टर में योम किप्पुर के दिन एक आराधनालय के बाहर लोगों पर जानलेवा हमले के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस ने कहा कि यह घटना एक व्यस्त इलाके में हुई, जहां लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हमलावर लोगों पर अंधाधुंध चाकू से हमला कर रहा था.

ब्रिटेन के मैनचेस्टर में हमलावरों ने भीड़ पर चढ़ाई कार, फिर चाकू से किए वार, 2 की मौत 4 घायल, पीएम ने बुलाई इमरजेंसी बैठक
X
( Image Source:  social Media )

UK Synagogue Attack: ब्रिटेन के मैनचेस्टर में योम किप्पुर के दिन क्रम्पसॉल स्थित एक आराधनालय के बाहर कुछ हमलावरों ने पहले भीड़ पर कार चढ़ा दी. उसके बाद लोगों पर चाकू से हमले किए. इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई और तीन के घायल होने की सूचना है. पुलिस ने संदिग्ध को गोली मार दी. फिलहाल, घटनास्थल के आसपास 'प्लेटो' घटना घोषित कर दिया गया है. 'प्लेटो' को लूटपाट करने वाले आतंकवादी हमले का संकेत माना जाता है.

पीएम ने बुलाई इमरजेंसी बैठक

इस बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने इस भयावह घटना की निंदा की है. उन्होंने इस दर्दनाक हादसे के बाद एक इमरजेंसी बैठक भी बुलाई है.ब्रिटेन प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने कहा कि यहूदी समुदाय द्वारा योम किप्पुर मनाए जाने के अवसर पर पूरे ब्रिटेन में आराधनालयों में अतिरिक्त पुलिस अधिकारी तैनात किए जाएंगे.

योम किप्पुर के दिन हमला भयावह

ब्रिटेन के पीएम कीर स्टारमर ने एक्स पर पोस्ट में कहा, "यह तथ्य कि यह घटना यहूदी कैलेंडर के सबसे पवित्र दिन योम किप्पुर पर हुई है, इसे और भी भयावह बनाता है."

जांच में जुटी खुफिया एजेंसी

ब्रिटेन के क्रम्पसॉल स्थित एक आराधनालय में गुरुवार को सामूहिक चाकूबाजी की घटना में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस एक प्रत्यक्षदर्शी से सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची, जिसने एक कार को आम लोगों की ओर बढ़ते और एक व्यक्ति को चाकू मारते देखा था. बम निरोधक दस्ता इस मामले की जांच कर रही है. हमलावर के पास कोई विस्फोटक उपकरण था या नहीं.

पुलिस ने हमलावरों से एक को मारी गोली

ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने बताया कि संदिग्ध को गोली मार दी. माना जा रहा है कि उसकी मौत हो गई है. मैनचेस्टर पुलिस ने इससे पहले कहा था कि चार लोग घायल हुए हैं. एक व्यक्ति जो संदिग्ध हमलावर माना जा रहा है उसको पुलिस ने गोली मार दी. बाद में, पुलिस विभाग ने पुष्टि की कि दो लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए.

क्रम्पसॉल में 'प्लेटो' का एलान

पुलिस ने कहा कि उसने क्रम्पसॉल इलाके में 'प्लेटो' घोषित कर दिया है, जो 'आतंकवादी हमले' का जवाब देते समय पुलिस और आपातकालीन सेवाओं द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला राष्ट्रीय कोड शब्द है. इसका मतलब यह नहीं है कि इसे आतंकवादी घटना घोषित कर दिया गया है.

अतिरिक्त पुलिस बल तैनाती के आदेश

इस हादसे के बाद ब्रिटेन के राजा चार्ल्स तृतीय ने कहा कि वह इस हमले से 'गहरा सदमा और दुःख' जताया है. जबकि प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने कहा कि यहूदी समुदाय द्वारा योम किप्पुर मनाए जाने के अवसर पर पूरे ब्रिटेन में आराधनालयों में अतिरिक्त पुलिस अधिकारी तैनात किए जाएंगे. फिलहाल, यह साफ नहीं है कि हमला आतंकी साजिश थी या व्यक्तिगत रंजिश. ब्रिटेन की खुफिया एजेंसियां भी मामले की छानबीन में जुट गई हैं.

लोगों में दहशत

घटना के बाद से मैनचेस्टर के लोगों में भारी दहशत का माहौल है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और घरों से बाहर निकलते समय सतर्क रहें.

2017 बम विस्फोट में 22 की हुई थी मौत

बता दें कि मैनचेस्टर हाल के वर्षों में ब्रिटेन के सबसे घातक हमले का गवाह बना था. साल 2017 में एरियाना ग्रांडे के एक संगीत कार्यक्रम में आत्मघाती बम विस्फोट हुआ था, जिसमें 22 लोग मारे गए थे.

ग्रेटर मैनचेस्टर के मेयर एंडी बर्नहैम ने बीबीसी को बताया कि यह एक 'गंभीर घटना' है और लोगों को "उस इलाके से दूर रहने" की सलाह दी. उन्होंने बीबीसी को बताया, "साथ ही, मैं यह आश्वासन भी दे सकता हूं कि तत्काल खतरा टल गया है. बर्नहैम के अनुसार, पुलिस ने इस घटना से "प्रभावी ढंग से" निपटा. घायलों का इलाज किया जा रहा है.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख