Begin typing your search...

बच्चे के नामकरण के इतने पैसे कौन लेता है भाई! नाम सजेस्‍ट कर मोटी कमाई करने वाली Taylor A. Humphrey कौन?

Who Is Taylor A. Humphrey: फ्रांस की Taylor A. Humphrey एक बच्चे के नामकरण करने के लेती 26 लाख लेती हैं. हम्फ्री एक अमेरिकन कंसल्टेंट हैं, जो बेबी नाम चुनने की सेवा (baby naming consultancy) देती हैं. हम्फ्री ने अब तक 500 से अधिक बच्चों के नामकरण में मदद की, जिससे यह एक उनका बिजनेस बन गया है.

बच्चे के नामकरण के इतने पैसे कौन लेता है भाई! नाम सजेस्‍ट कर मोटी कमाई करने वाली Taylor A. Humphrey कौन?
X
( Image Source:  canava, whatsinababyname )

Who Is Taylor A. Humphrey: किसी भी कपल के लिए माता-पिता बनना सबसे खूबसूरत एहसास होता है. एक बच्चे के आने से मानो नई जिंदगी शुरू हुई हो. बच्चे का जन्म जितना खास होता है, उतना ही खास उसका नामकरण भी. क्योंकि बच्चे का नाम सबसे यूनिक होना चाहिए. फ्रांस की एक महिला है जो अच्छे-अच्छे नाम का आइडिया देने के लिए लाखों चार्ज करती हैं.

सैन फ्रांसिस्को स्थित कंसल्टेंट की टेलर ए. हम्फ्री (Taylor A. Humphrey) कपल से बच्चे का नाम रखने के लिए करीब 26 लाख रुपये लेती हैं, उन्होंने इसे अपना प्रोफेशन बना लिया है. वह माता-पिता को उनके बच्चों के लिए अच्छा नाम चुनने में मदद करती हैं.

कौन हैं टेलर ए. हम्फ्री?

टेलर ए. हम्फ्री एक अमेरिकन कंसल्टेंट हैं, जो बेबी नाम चुनने की सेवा (baby naming consultancy) देती हैं. उनका मुख्य काम है कि माता-पिता की पसंद-नापसंद, पारिवारिक परंपराएं, नामों से जुड़े अर्थ, संस्कृति और भावनाओं को समझ कर बच्चों के लिए अनोखे और सुंदर नाम चुनना है. हम्फ्री की सोशल मीडिया फॉलोइंग भी काफी मजबूत है. उनके TikTok और Instagram पर उनके 1 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

500 से ज्यादा बच्चों के रखे नाम

हम्फ्री ने अब तक 500 से अधिक बच्चों के नामकरण में मदद की, जिससे यह एक उनका बिजनेस बन गया है. वह इससे एक महीने में लाखों कमा लेती हैं. हम्फ्री ने लगभग एक दशक पहले ऑनलाइन नामों के प्रति अपनी रुचि शेयर करना शुरू किया था. अब उनके पास TikTok और Instagram पर 100,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं.

हम्फ्री अपने नाम को नेम स्पेशलिस्ट मानती हैं. उनकी सेवाएं विभिन्न पैकेजों में उपलब्ध हैं. ईमेल के जरिए व्यक्तिगत नामों की लिस्ट प्रोवाइड करती हैं. वहीं प्रीमियम पैकेज करीब 26 लाख होती है. उनके पास फैमिली के नामों के हिसाब से बेबी नाम ब्रांडिंग जैसी सेवाएं शामिल हैं, जो परंपरा, अर्थ और आधुनिक आकर्षण को जोड़ती हैं.

क्या बोलीं हम्फ्री?

हम्फ्री का कहना है कि उनका काम केवल नाम चुनने से कहीं ज्यादा है. कई बार उन्हें माता-पिता के लिए सलाहकार और डॉक्टर की भूमिका निभानी पड़ती है, जो उन्हें इस निर्णय को महत्वपूर्ण मानते हैं.

उनकी प्रोफ़ाइल को 2021 में 'द न्यू यॉर्कर' में फीचर मिलने के बाद महत्वपूर्ण बढ़ावा मिला, जिससे उन्होंने अपनी फीस बढ़ाई. हालांकि कुछ ऑनलाइन कमेंट पढ़कर वह अपने काम पर गर्व महसूस करती हैं. वह कहती हैं, यह थोड़ा शर्मनाक होता है जब इंटरनेट पर मेरा मजाक उड़ाया जाता है, लेकिन साथ ही, मैं सोचती हूं, 'ठीक है, यह थोड़ी बेवकूफी है. मैं अपना जीवन बच्चों के नाम चुनने में बिता रही हूं.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख