Begin typing your search...

Copper-T यूज करने के बावजूद प्रेग्‍नेंट हुई महिला, हाथ में Coil लिए पैदा हुआ बच्‍चा; सोशल मीडिया तस्वीर Viral

यह चौंकाने वाला मामला ब्राज़ील के नेरोपोलिस से सामने आया, जहां एक महिला कॉपर-टी (IUD) के इस्तेमाल के बावजूद गर्भवती हो गई. अस्पताल में जन्मे नवजात शिशु ने जन्म लेते ही उसी गर्भनिरोधक कॉइल को अपने हाथों में पकड़ लिया. डॉक्टर ने इस अनोखे पल की तस्वीर कैद की, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई.

Copper-T यूज करने के बावजूद प्रेग्‍नेंट हुई महिला, हाथ में Coil लिए पैदा हुआ बच्‍चा; सोशल मीडिया तस्वीर Viral
X
( Image Source:  @Bellamari8mazz- X )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 30 Sept 2025 4:10 PM

ब्राज़ील से एक ऐसा चमत्कारिक मामला सामने आया है जिसने डॉक्टरों से लेकर आम लोगों तक सभी को हैरान कर दिया. यहां एक नवजात शिशु ने जन्म लेते ही उसी गर्भनिरोधक (IUD) को अपने नन्हें हाथों में पकड़ लिया, जो उसकी मां को गर्भवती होने से रोकने के लिए लगाया गया था. वह बच्चा जन्म लेते हुए जन्म लिया और हाथ में पकड़ा हुआ था जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

यह घटना ब्राज़ील के नेरोपोलिस शहर के Hospital Sagrado Coracao de Jesus की है, जहां मैथ्यू गेब्रियल नामक बच्चे का जन्म हुआ. बच्चे की मां, क्वेइडी अराउजो डी ओलिवेरा ने दो साल पहले कॉपर कॉइल (IUD) लगवाया था. डॉक्टरों के अनुसार यह डिवाइस 99% प्रभावी मानी जाती है, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.

गर्भनिरोधक होने के बावजूद कैसे हुई प्रेग्नेंसी?

क्वेइडी अराउजो डी ओलिवेरा नियमित जांच के दौरान अचानक गर्भवती पाई गईं. डॉक्टरों का कहना था कि चूंकि कॉपर कॉइल अभी भी गर्भाशय में मौजूद था, इसलिए उसे हटाना बेहद जोखिम भरा हो सकता था. नतीजतन, पूरा गर्भकाल उसी डिवाइस के साथ गुजरा. गर्भावस्था के दौरान क्वेइडी को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. उन्हें ब्लीडिंग और गर्भ में हल्की डिटैचमेंट जैसी दिक्कतें हुईं. इसके बावजूद, उन्होंने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया.

डॉक्टर ने कैद किया अनोखा पल

बच्चे के जन्म के बाद डॉ. नतालिया रोड्रिग्स ने देखा कि नवजात ने कॉपर कॉइल को अपने छोटे-छोटे हाथों में थाम लिया है. इस क्षण को उन्होंने कैमरे में कैद किया. तस्वीर में मैथ्यू गेब्रियल कॉपर कॉइल को पकड़कर मानो यह जता रहा हो कि उसने दुनिया में आने के लिए हर बाधा को पार कर लिया है.

सोशल मीडिया पर 'विजयी तस्वीर'

जैसे ही यह तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर हुई, लोग दंग रह गए. किसी ने इसे “चमत्कारिक पल” कहा तो किसी ने “प्रकृति की शक्ति”. यह तस्वीर लाखों लोगों तक पहुंच चुकी है और चर्चा का विषय बनी हुई है. कॉपर कॉइल या IUD को आमतौर पर सबसे सुरक्षित गर्भनिरोधक माना जाता है, जिसकी सफलता दर 99% तक होती है. यह गर्भाशय में कॉपर रिलीज़ कर प्रेग्नेंसी रोकता है और 5 से 10 साल तक असरदार रहता है. हालांकि, यह मामला बताता है कि कोई भी गर्भनिरोधक 100% कारगर नहीं होता.

अगला लेख