Begin typing your search...

मलेशिया के मॉल के वॉशरूम में कपल का रोमांस, 40 मिनट तक बंद रहे, सिक्योरिटी गार्ड ने गेट तोड़ा तो आंखें...

Malaysia News: हाल ही में मेलशिया में एक कपल ने मॉल के वॉशरूम को बंद करके 40 मिनट तक अंदर प्यार करते रहे, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वह पब्लिक टॉयलेट की ओर गए और एक क्यूबिकल में खुद को बंद कर लिया. यह घटना से कपल सरेआम शर्म से पानी-पानी हो गया और दोनों भाग गए.

मलेशिया के मॉल के वॉशरूम में कपल का रोमांस, 40 मिनट तक बंद रहे, सिक्योरिटी गार्ड ने गेट तोड़ा तो आंखें...
X
( Image Source:  canava )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 30 Sept 2025 10:05 AM IST

Couple Viral News: सोशल मीडिया कपल की अश्लील हरकत करने वाले वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं. खुले आम उनका रोमांस देखने को मिलता है. अब मलेशिया के एक फेमल शॉपिंग मॉल कुछ ऐसा हुआ, दो इंटरनेट पर चर्चा में है. एक कपल ने मॉल के वॉशरूम को बंद करके 40 मिनट तक अंदर प्यार में डूबे रहे.

मलेशिया के कपल की यह हरकत देश में सबसे बड़ा मुद्दा बन गई है. यह मामला मॉल के कैफे क्षेत्र में हुई और बाद में वायरल हो गई, जिससे सार्वजनिक आलोचना का सामना करना पड़ा. दोनों घूमने आए थे, लेकिन अचानक मदहोश हो गए.

वॉशरूम में कपल का रोमांस

रिपोर्ट्स के अनुसार, कपल स्टूडेंट्स बताए जा रहे हैं. वह मॉल में एक सामान्य आउटिंग के लिए आए थे. वह पब्लिक टॉयलेट की ओर गए और एक क्यूबिकल में खुद को बंद कर लिया. वहां मौजूद कई लोगों को शक हुआ क्योंकि वह 40 मिनट तक बाहर नहीं निकले थे. एक व्यक्ति ने दरवाजे के नीचे देखा तो उसे कपल के सिर्फ पैर दिखाई दे रहे थे.

व्यक्ति ने मॉल की सिक्योरिटी को बताया. स्टाफ तुरंत पहुंचे और क्यूबिकल के दरवाजे पर खोलने के लिए बोला, लेकिन कोई रिस्पॉ्स नहीं मिला. फिर दरवाजा खोला गया. अंदर कपल को देखकर गार्ड ने उन्हें डांटा और डंडे भी मारे. यह घटना से कपल सरेआम शर्म से पानी-पानी हो गया और दोनों भाग गए.

इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

कपल के वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया. एक यूजर ने लिखा, कैफे ने एक सार्वजनिक सेवा घोषणा जारी की, जिसमें कहा गया कपल को जिन्होंने शौचालय में 40 मिनट बिताए, हम जानते हैं कि आप कौन हैं. कृपया ऐसा फिर से न करें. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कपल के व्यवहार की आलोचना की. एक ने लिखा, आजकल के युवा लोग शिष्टाचार की पूरी समझ खो चुके हैं, सार्वजनिक शौचालय में 40 मिनट बिताना शर्मनाक है. दूसरे कहा कि अगली बार नीचे वाले बाथरूम का उपयोग करें, यह अधिक निजी है.

हाल ही में मलेशियाई परिवार परिषद ने भी एक बयान जारी किया है, जिसमें चेतावनी दी गई है कि किशोर गर्भावस्था की दर 2025 तक 15% बढ़ने की संभावना है. विवाद के जवाब में मॉल अधिकारियों ने भविष्य में इसी तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा उपायों को बढ़ाने का वादा किया है.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख