Begin typing your search...

लड़के ने तोड़ी शादी, फिर बसाया 30 साल बड़ी महिला के साथ घर, कैलिफोर्निया की जैनी और सुमित की लव स्टोरी वायरल

जगजीत सिंह कह गए हैं न उम्र की सीमा हो, न हो जन्मों का बंधन, जब प्यार करे कोई, तो देखे केवल मन. इस कहावत को हकीकत में जीकर दिखाया है कैलिफोर्निया की जैनी और भारत के सुमित सिंह ने. इनकी प्रेम कहानी सिर्फ रोमांस नहीं है, बल्कि धैर्य, समझौते, संघर्ष और उम्मीद की दास्तान है. सालों की जद्दोजहद के बाद भी दोनों साथ खड़े हैं, और यही वजह है कि दुनिया भर के दर्शक इनकी यात्रा से लगातार जुड़ते जा रहे हैं.

लड़के ने तोड़ी शादी, फिर बसाया 30 साल बड़ी महिला के साथ घर, कैलिफोर्निया की जैनी और सुमित की लव स्टोरी वायरल
X
( Image Source:  Instagram- @90dayfiance )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 27 Sept 2025 12:11 PM IST

कहते हैं मोहब्बत की कोई उम्र नहीं होती और न ही यह किसी सीमा में बंधती है. कैलिफोर्निया की रहने वाली जैनी और भारत के सुमित की प्रेम कहानी इस कहावत को हकीकत बना देती है. उम्र में पूरे 30 साल का अंतर, परिवार का कड़ा विरोध और समाज के ताने, इन सबके बावजूद दोनों ने अपने रिश्ते को जिया और हर मुश्किल का सामना किया. टीवी शो 90 Day Fiancé: The Other Way ने इस अनोखी लव स्टोरी को दुनिया के सामने लाकर इन्हें चर्चा में ला दिया.

सुमित ने पहले अपने परिवार की इच्छा से शादी की थी, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला. शादी टूटने के बाद उन्होंने जैनी का हाथ थाम लिया, जो उनसे तीन साल बड़ी थीं. दोनों ने एक साथ घर बसाया और अब तक का सफर आसान नहीं रहा, लेकिन यही संघर्ष इन्हें और खास बनाता है.

ऑनलाइन चैट से शुरू हुई कहानी

साल 2012 में Jenny और सुमित की मुलाकात इंटरनेट पर हुई. लेकिन यह मुलाकात किसी आम रोमांटिक कहानी की तरह साफ-सुथरी नहीं थी. सुमित ने खुद को एक 25 साल के ब्रिटिश लड़का बताया और जैनी को कैटफिश किया. जब सच्चाई सामने आई कि सुमित असल में भारत का रहने वाला है और उम्र में जैनी से बहुत छोटा है, तो किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि वह इस रिश्ते को आगे बढ़ाएंगी. लेकिन जैनी ने उस पर भरोसा किया.

दोनों में 30 साल का अंतर

2013 में जैनी ने हिम्मत दिखाई और भारत आई. पहली बार आमने-सामने मिलने के बाद रिश्ते की नींव और मजबूत हुई. पर उम्र का 30 साल का अंतर हमेशा एक चुनौती की तरह उनके सामने खड़ा रहा. जैनी उस वक्त करीब 55 साल की थीं, जबकि सुमित सिर्फ 25. समाज के तानों और परिवार के दबाव के बावजूद उन्होंने इस रिश्ते को बनाए रखने का फैसला किया.

परिवार वाले थे खिलाफ

सुमित के परिवार वाले खासकर उनकी मां, इस रिश्ते के खिलाफ खड़े हो गए. भारतीय पारंपरिक मान्यताओं में इतनी बड़ी उम्र का अंतर को लोगों के लिए पचाना मुश्किल होता है. कई बार कैमरे पर जैनी को सुमित की मां के सामने आंसुओं में टूटते हुए देखा गया. पर जैनी ने हार नहीं मानी. उन्होंने माना कि सुमित उनके जीवन का प्यार है और इसके लिए उन्हें चाहे कितनी भी मुश्किलें झेलनी पड़ें, वे पीछे नहीं हटेंगी.

सुमित ने कर ली थी शादी

2019 में एक बड़ा सच सामने आया. पता चला कि सुमित पहले से ही एक अरेंज मैरिज कर चुका है. जैनी के लिए यह एक करारा झटका था. वह टूट गईं और अमेरिका वापस लौट गईं. लेकिन सुमित ने वादा किया कि वह तलाक लेकर उसे अपनी पत्नी बनाएगा. यह आसान नहीं था, क्योंकि उन्हें कानूनी लड़ाई, समाज का दबाव और परिवार का गुस्सा सब झेलना पड़ा.

जैनी और सुमित बने जीवनसाथी

लंबे इंतजार और संघर्ष के बाद 2021 में जैनी और सुमति ने शादी कर ली. यह सिर्फ दो लोगों का मिलन नहीं था, बल्कि उन तमाम मुश्किलों पर जीत थी जो सालों से इनके रास्ते में खड़ी थीं. शादी के बाद जैनी ने हमेशा के लिए भारत में बसने का फैसला किया.

चौथी सालगिरह और नया सपना

2025 तक जैनी और सुमित ने साथ मिलकर चार साल पूरे कर लिए हैं. उन्होंने अपनी चौथी वेडिंग ऐनिवर्सरी हाल ही में मनाई. लेकिन उनके सामने एक नया रोमांचक और चुनौतीपूर्ण सफर भी शुरू हुआ है. दोनों ने मिलकर भारत में एक कैफ़े खोलने का फैसला किया है. सुमित कुकिंग की दुनिया में कदम रख रहे हैं, जबकि जैनी ने अपनी रिटायरमेंट सेविंग्स इसमें लगा दी हैं. यह सपना जितना रोमांचक है, उतना ही तनावपूर्ण भी.

उम्र, संस्कृति और समाज से लड़ता प्यार

जैनी और सुमित की कहानी सिर्फ एक टीवी शो की स्क्रिप्ट नहीं है. यह उन हज़ारों कपल्स की आवाज़ है जो समाज के बने-बनाए ढांचों को तोड़कर जीना चाहते हैं. उम्र का फासला, अलग-अलग कल्चर, फाइनेंशियल बैकग्राउंड और पारिवारिक मान्यताओं का टकराव हर मोर्चे पर इन्हें सवालों का सामना करना पड़ा. लेकिन उन्होंने हर कदम पर यह साबित किया कि प्यार, धैर्य और प्रतिबद्धता से बड़ी कोई ताकत नहीं होती.

Viral Video
अगला लेख