Begin typing your search...

शादी के दौरान स्टेज पर पहुंची Ex-Girlfriend, पूर्व प्रेमी के साथ कर रही थी ये हरकत; दुल्हन ने सिखाया ऐसा सबक | VIDEO

इंडोनेशिया में एक शादी समारोह उस वक्त सुर्खियों में आ गया, जब फोटो सेशन के दौरान अचानक माहौल तनावपूर्ण हो गया. दूल्हा-दुल्हन की तस्वीरें ली जा रही थीं, तभी दूल्हे की पूर्व प्रेमिका मंच पर चढ़ आई और दुल्हन के सामने ही दूल्हे के हाथ को चूमने की कोशिश करने लगी. तभी दुल्हन ने पूर्व प्रेमिका के बाल पकड़े और नीचे धक्का दे दिया.

शादी के दौरान स्टेज पर पहुंची Ex-Girlfriend, पूर्व प्रेमी के साथ कर रही थी ये हरकत; दुल्हन ने सिखाया ऐसा सबक | VIDEO
X
( Image Source:  X/ @Sheetal2242 )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 27 Dec 2025 4:33 PM

इंडोनेशिया में एक शादी समारोह उस वक्त सुर्खियों में आ गया, जब फोटो सेशन के दौरान अचानक माहौल तनावपूर्ण हो गया. दूल्हा-दुल्हन की तस्वीरें ली जा रही थीं, तभी दूल्हे की पूर्व प्रेमिका मंच पर चढ़ आई और दुल्हन के सामने ही दूल्हे के हाथ को चूमने की कोशिश करने लगी. इस हरकत से शादी समारोह में मौजूद मेहमान भी हैरान रह गए.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

कुछ ही सेकंड में यह स्थिति टकराव में बदल गई. दुल्हन ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व प्रेमिका को रोकने की कोशिश की, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

फोटो सेशन के दौरान अचानक पहुंची पूर्व प्रेमिका

दरअसल शादी का फोटो सेशन चल रहा था और दूल्हा-दुल्हन पोडियम पर खड़े थे. इसी दौरान दूल्हे की पूर्व प्रेमिका अचानक मंच पर पहुंची और दूल्हे के हाथ को चूमने का प्रयास किया. इस हरकत से दुल्हन असहज हो गईं और तुरंत विरोध किया. इसके बाद दुल्हन ने पूर्व प्रेमिका के बालों को पकड़कर नीचे धक्का दे डाला.

मेहमानों ने बीच-बचाव कर संभाला मामला

घटना के बाद परिवार के सदस्यों और मेहमानों ने दोनों को अलग किया. कुछ ही देर में स्थिति पर काबू पा लिया गया और समारोह को आगे बढ़ाया गया, हालांकि इस घटना ने शादी की खुशियों में कुछ समय के लिए खलल डाल दिया था.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो पर यूजर्स इस पर तरह-तरह की कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर में कमेंट करके लिखा कि 'शुरुआत में ही सही ऐक्शन ले लिया नहीं बाद में भारत की तरह वहां भी ऐसे मामलों में मर्डर की संभावना थी कोई बोरी में मिलता तो कोई ड्रम में.' दूसरे यूजर ने लिखा 'प्री-लव का ड्रामा और दुल्हन की एक्शन वाली एनर्जी! शादी का फोटोशूट बन गया बॉलीवुड स्टंट शो.'

वायरलViral Video
अगला लेख