Begin typing your search...

महज तीन सालों में ही नेपाल के लोगों के फेवरेट कैसे बने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बालेन शाह? रैपर से राजनीति तक का सफर

Balen Shah Prime Minister Candidate: नेपाल की राजधानी काठमांडू के मेयर बालेन्द्र शाह उर्फ बालेन शाह को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया. 5 मार्च को होने वाले आगामी चुनावों में बालेन शाह और राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी (RSP) ने मिलकर चुनाव लड़ने का ऐतिहासिक समझौता किया है.

महज तीन सालों में ही नेपाल के लोगों के फेवरेट कैसे बने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बालेन शाह? रैपर से राजनीति तक का सफर
X
( Image Source:  X/ @LoneWolfKaAdda )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 29 Dec 2025 3:18 PM

Balen Shah Prime Minister Candidate: नेपाल की राजधानी काठमांडू के मेयर बालेन्द्र शाह उर्फ बालेन शाह को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया. 5 मार्च को होने वाले आगामी चुनावों में बालेन शाह और राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी (RSP) ने मिलकर चुनाव लड़ने का ऐतिहासिक समझौता किया है. इस गठबंधन के तहत बालेन शाह संसदीय दल के नेता और प्रधानमंत्री पद के संभावित उम्मीदवार होंगे, जबकि RSP के अध्यक्ष रवि लामिछाने अपने पद पर बने रहेंगे.

बीबीसी नेपाली की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार तड़के दोनों पक्षों के बीच सात सूत्रीय समझौते पर हस्ताक्षर किए गए. समझौते के अनुसार दोनों दलों का भविष्य का संगठन 'राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी' के नाम से स्थापित होगा और बालेन शाह RSP के चुनाव चिन्ह पर ही चुनाव लड़ेंगे.

मेयर से प्रधानमंत्री उम्मीदवार तक

बालेन शाह पहली बार साल 2022 में काठमांडू महानगरपालिका के मेयर चुने गए थे. वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में थे और नेपाली कांग्रेस की सृजना सिंह को पराजित किया था. उस चुनाव में शाह को 61,767 वोट मिले, जबकि सृजना सिंह 38,341 वोट ही जुटा पाईं. उनके इस विजयी अभियान ने नेपाल की राजनीति में नई ऊर्जा और युवा नेतृत्व की संभावनाओं को उजागर किया. तीसरे नंबर पर ओली की पार्टी के उम्मीदवार केशव सतपित रहे. बालेन शाह की लोकप्रियता केवल नेपाल में ही नहीं बल्कि विदेश में रहने वाले नेपाली समुदाय में भी काफी है.

बालेन शाह का सफर और प्रभाव

बालेन शाह केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि लोकप्रिय रैपर और सिविल इंजीनियर भी हैं. उन्होंने 2017 में स्थानीय चुनाव में अपने राजनीतिक दृष्टिकोण को साझा करते हुए कहा था कि “मैं अपना वोट अगले चुनाव में खुद को दूंगा. मैं अपने देश की तरक्की चाहता हूं और इसके लिए मैं किसी अन्य पर निर्भर नहीं रह सकता.”

आगामी चुनाव और चुनौतियां

5 मार्च को होने वाले चुनाव में बालेन शाह और RSP की चुनौती नेपाल की स्थापित पार्टियों के सामने बड़ी होगी. युवाओं और आम जनता की उम्मीदें इस गठजोड़ से जुड़ी हुई हैं. बालेन शाह का अनुभव, लोकप्रियता और नए राजनीतिक दृष्टिकोण उन्हें इस चुनाव में विशेष ताकत प्रदान कर सकते हैं.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख