Begin typing your search...

थप्पड़ का बदला! 9वीं का स्टूडेंट टिफिन में लाया पिस्टल और टीचर पर दाग दी गोली, हिरासत में छात्र; बाप फरार

Uttarakhand Crime: उत्तराखंड के काशीपुर में एक खौफनाक घटना सामने आई है. 9वीं क्लास का छात्र टीचर से थप्पड़ खाने का बदला लेने के लिए टिफिन में पिस्टल छिपाकर स्कूल पहुंचा और टीचर पर गोली चला दी. गनीमत रही कि गोली लगने से टीचर की जान नहीं गई. पुलिस ने छात्र को हिरासत में लेकर जांच में जुटी है. सनसनीखेज वारदात ने स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था और पैरेंट्स की जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

थप्पड़ का बदला! 9वीं का स्टूडेंट टिफिन में लाया पिस्टल और टीचर पर दाग दी गोली, हिरासत में छात्र; बाप फरार
X
( Image Source:  Meta AI )

Uttarakhand Crime News: भारतीय समाज में स्कूल को बच्चों के लिए स्कूलों को शिक्षा और संस्कार का मंदिर माना जाता है. लेकिन ये क्या, उत्तराखंड के काशीपुर के एक स्कूल में नाबालिग छात्र ने टीचर पर ही गोली चला दी. टीचर की गलती इतनी थी कि आरोपी छात्र की गलती पर उसे डांटा था. इसका बदला ऐसा होगा, ऐसा तो सोचा भी नहीं जा सकता है. इसने सभी को भयभीत कर दिया है. टीचर, अभिभावक और छात्र सभी के लिए यह गंभीर चिंता का विषय है. इस तरह की घटनाएं रिपीट हुईं तो टीचर क्लासरूम में टीचर जाने से डरने लग जाएंगे. गनीमत रही कि टीचर की जान बच गई.

9वीं क्लास के एक छात्र ने अपने टीचर से थप्पड़ खाने का खौफनाक बदला लेने के लिए क्लासरूम को ही गोलीबारी का मैदान बना डाला. छात्र ने टिफिन बॉक्स में पिस्टल छुपाकर स्कूल लाया और मौका मिलते ही टीचर पर फायर कर दिया.

क्या है पूरा मामला?

उत्तराखंड के काशीपुर के कुंडेश्वरी रोड स्थित श्री गुरु नानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 9वीं कक्षा के छात्र ने शिक्षक को 20 अगस्त 2025 (बुधवार) को तमंचे से गोली मार दी. गोली टीचर के दाएं कंधे के नीचे लगी. नाबालिग छात्रा द्वारा फायरिंग से गंभीर रूप से घायल शिक्षक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल शिक्षक का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

उत्तराखंड पुलिस के अनुसार दो दिन पहले एक सवाल का जवाब नहीं देने पर शिक्षक ने छात्र को डांटा था. पता चला है कि आरोपी छात्र लंच बॉक्स में रखकर तमंचा स्कूल लाया था. यहां पर इस बात का जिक्र कर दें कि टीचर गगनदीप कोहली पिछले 15 साल से अधिक समय से स्कूल में तैनात हैं, जिसकी आज तक कोई शिकायत नहीं आई.

इस घटना के बाद फॉरेंसिक टीम ने स्कूल पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए. टीम ने आरोपी छात्र को साथ लेकर साक्ष्य एकत्र किए हैं. टीम ने घटना में इस्तेमाल 315 बोर का तमंचा और एक खोखा भी बरामद किया है. फिलहाल, पुलिस ने नाबालिग छात्र को हिरासत में ले लिया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

पुलिस ने बताया है कि टीचर भौतिक विज्ञान का क्लास लेने के बाद जैसे ही क्लास रूम से बाहर निकलने लगे, तभी पीछे से एक छात्र ने टिफिन बॉक्स से तमंचा निकाला और उन पर फायर झोंक दिया. छात्र भागने का प्रयास करने लगा लेकिन शिक्षकों ने उसे पकड़ लिया. घायल शिक्षक को निजी अस्पताल में पहुंचाया. एएसपी अभय सिंह ने बताया कि शिक्षक की तहरीर पर नाबालिग आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है. उसे पुलिस संरक्षण में ले लिया है.

गोली निकालने में लगे 3 घंटे

आरोपी छात्र की ओर से फायरिंग करने के बाद गोली लगने से घायल शिक्षक का तीन घंटे ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों को गोली निकालने में सफलता मिली. घायल शिक्षक को आईसीयू में रखा गया है.

टीचर ने 2 दिन पहले मारा था थप्पड़

दरअसल, दो दिन पहले थप्पड़ की खुन्नस से कक्षा-9 के नाबालिग छात्र ने शिक्षक पर तमंचे से गोली चला दी और फिर गुमसुम सा हो गया. कुंडेश्वरी रोड स्थित श्री गुरु नानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र निवासी कक्षा-9 का छात्र शुरू से ही इसी विद्यालय में पढ़ रहा है. छात्र ने आरोप लगाया सोमवार को शिक्षक गगनदीप सिंह कोहली ने फिजिक्स की क्लास के दौरान उससे एक सवाल पूछा. कहा कि उसने जवाब भी दिया, लेकिन शिक्षक ने उसे थप्पड़ मार दिया, जिसे बर्दाश्त नहीं कर पाया.

पुलिस की पूछताछ में छात्र ने बताया था कि तमंचा घर की अलमारी में रखा था और वह आलमारी से निकालकर टिफिन में रखकर स्कूल लेकर आया था. घटना के बाद आरोपी छात्र का पिता भी फरार हो गया था, लेकिन बाद में वह वापस आ गया. पुलिस आरोपी के पिता से भी पूछताछ कर रही है कि घर में तमंचा कैसे आया?

कुंडेश्वरी चौकी इंचार्ज चंदन सिंह बिष्ट के मुताबिक आरोपी के पिता के खिलाफ कई साल पहले हत्या के प्रयास व सड़क हादसे का मुकदमा दर्ज है. पिछले कई सालों से आरोपी छात्र के पिता पर कोई केस नहीं है.

आज बंद रहेंगे निजी स्कूल

शिक्षक को गोली मारने के विरोध में गुरुवार को जिले के सभी सीबीएसई और मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय बंद रहेंगे. ऊधमसिंह नगर इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन की बैठक में यह निर्णय लिया गया. एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नायब सिंह धालीवाल ने भी घटना की निंदा की है. घटना के विरोध में शिक्षक काला दिवस मनाएंगे. एसोसिएशन के जिला संयोजक राहुल पैगिया ने बताया कि घटना के विरोध में गुरुवार को जिले के सीबीएसई और निजी मान्यता प्राप्त स्कूल बंद रहेंगे. काशीपुर रामलीला मैदान से एसडीएम कार्यालय तक मौन मार्च निकाला जाएगा. एसडीएम को ज्ञापन दिया जाएगा.

उत्तराखंड न्‍यूज
अगला लेख