Begin typing your search...

और करोगी बच्चे पैदा...अस्पताल में भर्ती नहीं किया तो महिला ने फर्श पर बच्चे को दिया जन्म, ताना देने वाली नर्स सस्पेंड| VIDEO

हरिद्वार में एक गर्भवती महिला को अस्पताल की फर्श पर ही बच्चे को जन्म देना पड़ा, क्योंकि कथित तौर पर अस्पताल का स्टाफ मदद करने से इनकार कर दिया. यह घटना गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली महिला के साथ मंगलवार रात को हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

और करोगी बच्चे पैदा...अस्पताल में भर्ती नहीं किया तो महिला ने फर्श पर बच्चे को दिया जन्म, ताना देने वाली नर्स सस्पेंड| VIDEO
X
( Image Source:  x-@SujataIndia1st )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 2 Oct 2025 12:46 PM IST

सोचिए एक मां अपने बच्चे को जन्म देती है. लेकिन अस्पताल के बिस्तर पर नहीं, बल्कि फर्श पर. ऐसा कोई किस्सा किसी फिल्म में हो तो हम सीन देखकर रो पड़ें. लेकिन यह हकीकत बनी हरिद्वार की एक गरीब महिला की, जिसे अस्पताल ने दरवाजे से लौटा दिया.

ऐसे में उसने बच्चे को सबके सामने दर्द से तड़पते हुए जमीन पर जन्म दिया. इतना ही नहीं, हैरानी की बात है कि इस पर एक नर्स महिला को ताना देते हुए कहती है कि और करोगी बच्चे पैदा, मजा आया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे सवाल उठता है कि अगर अस्पताल ही इंसानियत भूल जाए तो फिर उम्मीद किससे की जाए?

देर रात दर्द और बेबसी

मंगलवार की रात करीब 9:30 बजे वह महिला अस्पताल पहुंची. दर्द असहनीय था. परिवार वालों को लगा कि अब डॉक्टर संभाल लेंगे. लेकिन चौंकाने वाली बात यह हुई कि वहां मौजूद डॉक्टर ने साफ कह दिया – यहां डिलीवरी नहीं होगी. कोई मदद नहीं मिली. महिला दर्द से कराहती रही, परिवार के लोग दर-दर भटकते रहे, लेकिन अस्पताल का दिल नहीं पसीजा.

फर्श पर दिया बच्चे को जन्म

रात बढ़ती गई, दर्द असहनीय होता गया. आखिरकार लगभग 1:30 बजे महिला उसी अस्पताल के फर्श पर बच्चे को जन्म देने को मजबूर हो गई. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मरीज जमीन पर तड़प रही थी, एक बुजुर्ग औरत उसे सहारा दे रही थी, जबकि अस्पताल का कोई स्टाफ आसपास नजर नहीं आया. क्या यही है 'आपातकालीन सेवा' जिसकी बातें सरकारी व्यवस्था करती है?

मजा आया? नर्स का ताना

सुबह जब महिला के रिश्तेदार पहुंचे तो उन्होंने जो सुना, वह और भी दिल तोड़ देने वाला था. परिवार की सदस्य सोनी ने बताया कि महिला को यहां तक बिस्तर पर लेटने तक नहीं दिया गया. डिलीवरी के बाद एक नर्स ने ताना मारा – "मजा आया? अब और बच्चा पैदा करेगी?" सोचने वाली बात है कि कोई इंसान किसी की पीड़ा को इतनी बेरहमी से मजाक कैसे बना सकता है? अगर उस वक्त मां या बच्चे की जान चली जाती तो कौन देता जवाब?

प्रशासन की कार्रवाई

वीडियो वायरल होने और मामला गर्माने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया. मुख्य चिकित्साधिकारी आरके सिंह ने कहा कि शुरुआती जांच में पाया गया कि उस रात महिला को भर्ती नहीं किया गया और डिलीवरी फर्श पर हुई. फिलहाल रात की ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सोनाली को हटा दिया गया है और दो नर्सों को नोटिस जारी किया गया है. सीएमओ ने भरोसा दिलाया कि लापरवाही साबित होने पर सख्त कार्रवाई होगी.

उत्तराखंड न्‍यूज
अगला लेख