Begin typing your search...

हरिद्वार में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, होटल से कॉल गर्ल्स-ग्राहक रंगेहाथ पकड़े गए, पंजाब की दो बहनों समेत 7 गिरफ्तार; सरगना फरार

हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने होटल HMT ग्रांड में छापा मारकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया. इस कार्रवाई में पंजाब की दो सगी बहनों सहित चार कॉल गर्ल, दो ग्राहक और होटल मालिक को गिरफ्तार किया गया, जबकि सरगना नितिन फरार है. होटल के अलग-अलग कमरों से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

हरिद्वार में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, होटल से कॉल गर्ल्स-ग्राहक रंगेहाथ पकड़े गए, पंजाब की दो बहनों समेत 7 गिरफ्तार; सरगना फरार
X
( Image Source:  X )

Haridwar Sidcul hotel prostitution raid : हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने होटल HMT ग्रांड में छापा मारकर चार महिलाओं सहित होटल मालिक और दो ग्राहकों को गिरफ्तार किया है, जबकि गिरोह का मुख्य सरगना नितिन (निवासी नन्हेड़ा, रुड़की) फरार हो गया है. इस पूरे मामले में सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. सभी आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

कैसे हुआ खुलासा?

चारधाम यात्रा के दौरान चल रहे 'ऑपरेशन लगाम' के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई. प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह, महिला उपनिरीक्षक राखी रावत और हेड कांस्टेबल राकेश की टीम ने सिडकुल पुलिस के साथ मिलकर डैंसो चौक के पास स्थित होटल पर छापा मारा.

मौके पर क्या मिला?

होटल के अलग-अलग कमरों में दो पुरुष और महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए. कमरों से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई. गिरफ्तार व्यक्तियों में शामिल हैं- होटल मालिक तंजीत (निवासी रावली महदूद), ग्राहक दीपक (निवासी कुरड़ी, मंगलौर), ग्राहक अर्जुन (निवासी जरीफपुर, बिजनौर), चार महिलाएं (जिनमें पंजाब के अमृतस की रहने वाली दो सगी बहनें, अमृतसर की एक अन्य महिला के साथ दिल्ली से आई हुई एक महिला शामिल हैं). पुलिस के अनुसार सभी महिलाएं लंबे समय से देह व्यापार में संलिप्त थीं.

कौन है मास्टरमाइंड?

पूछताछ में सामने आया कि इस गिरोह का संचालन नितिन कर रहा था, जो खुद को समाजसेवी बताता है. वह पंजाब और दिल्ली से महिलाओं को बुलाकर हरिद्वार में देह व्यापार करवा रहा था. करीब डेढ़ साल पहले भी इसी होटल से ऐसा ही रैकेट पकड़ा गया था.

नितिन की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस अब नितिन की तलाश में जुट गई है, जो देश के कई राज्यों में जिस्मफरोशी के नेटवर्क से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. इस पूरे गिरोह के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार (Immoral Trafficking) की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

उत्तराखंड न्‍यूज
अगला लेख