वीडियो कॉल पर शख्स ने लगाई फांसी, मंगेतर ने देखा LIVE, हरिद्वार पुलिस छानबीन में जुटी
हरिद्वार में एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने वीडियो कॉल के दौरान अपनी मंगेतर के सामने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच में जुट गई है और स पहलुओं की छानबीन कर रही है. मंगेतर और परिवार के बयान लिए जा रहे हैं ताकि आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके.

हरिद्वार से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है, जहां 28 साल का नवीन अपनी मंगेतर रुशी से फेसबुक वीडियो कॉल पर बात कर रहा था. दोनों लंबे समय से रिलेशनशिप में थे और हाल ही में उनकी सगाई भी हो चुकी थी. सामान्य बातचीत अचानक एक ऐसे मोड़ पर पहुंच गई जिसने सब कुछ बदल दिया.
नवीन ने अपनी मंगेतर से वीडियो कॉल पर बात करते हुए फांसी लगा ली. यह मामला सभी के लिए शॉकिंग है क्योंकि मंगेतर ने यह पूरी घटना लाइव देखी. युवक की अचानक इस कदम ने परिवार और आसपास के लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया है.
कर रहा था एग्जाम की तैयारी
नवीन हरिद्वार का रहने वाला था. वह फिलहाल कंपटीटिव एग्जाम की तैयारी करने के लिए अपने दोस्त के कमरे में रहता था. लेकिन रविवार दोपहर ढाई बजे हुई बातचीत ने खुशहाल सपनों को एक दर्दनाक याद में बदल दिया.
वीडियो कॉल पर लाइव घटना
पुलिस के अनुसार जब कॉल चल रही थी, तभी अचानक नवीन ने कमरे में रस्सी लेकर फंदा बनाया और उसे पंखे से बांध दिया. इससे पहले कि उसकी मंगेतर कुछ समझ पाती, उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. यह सब कुछ रुशी ने अपनी आंखों के सामने देखा. उसकी चीख सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई.
पुलिस की कार्रवाई और जांच
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नवीन को नीचे उतारकर जरूरी कानूनी प्रक्रिया शुरू की. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हरिद्वार के एसपी सिटी पंकज गैरोला ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक और युवती के बीच लंबे समय से संबंध थे. दोनों की सगाई भी हो चुकी थी और जल्द ही शादी होने वाली थी. जांच की जा रही है कि कहीं इस कदम के पीछे कोई तनाव, झगड़ा या मानसिक दबाव तो जिम्मेदार नहीं रहा.
परिवार और मंगेतर के बयान
पुलिस ने बताया कि मंगेतर और परिवार से बयान लिए जा रहे हैं. ताकि बयानों के आधार पर पता लगाया जा सके कि आखिर नवीन ने ऐसा कदम क्यों उठाया है.