इश्क़ में पागल शख्स ने सेक्स से इनकार पर रचा मौत का खेल, लड़की का किडनैप कर लाश नहर में फेंकी
देहरादून से एक ऐसी खबर सामने आई है, जहां प्यार में पागल एक तरफा आशिक ने हैवानियत की हद पार कर दी. जहां उसने लड़की के शारीरिक संबंध बनाने से इनकार करने पर उसे मौत के घाट उतार दिया. इस साजिश में आरोपी ने अपने दोस्तों को भी शामिल किया.

देहरादून के विकासनगर इलाके में 7 सितंबर से लापता युवती का राज आखिरकार पुलिस ने खोल दिया. जिस बेटी की तलाश में परिजन दर-दर भटक रहे थे, वह सिरफिरे आशिक की हवस और हैवानियत का शिकार बन चुकी थी.
पुलिस ने खुलासा किया है कि युवती की हत्या उसके ही गांव के शहबाज और उसके दो साथियों ने मिलकर की. वजह सिर्फ इतनी थी कि युवती ने आरोपी की सेक्स की मांग को ठुकरा दिया था.
अचानक गायब हुई लड़की
7 सितंबर को जीवनगढ़ इलाके की एक युवती अचानक लापता हो गई. परिवार वाले तुरंत विकासनगर कोतवाली पहुंचे और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. तलाश के दौरान युवती के पिता ने आशंका जताई कि ग्राम ढकरानी का रहने वाला शहबाज उनकी बेटी को लंबे समय से परेशान कर रहा था और उसके गायब होने के पीछे उसी का हाथ हो सकता है. इसी शक के आधार पर पुलिस ने शहबाज को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू की.
शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव
12 सितंबर को गिरफ्तार किए गए शहबाज ने पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा किया. पुलिस के अनुसार, वह युवती पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था. जब युवती ने साफ इनकार कर दिया, तो शहबाज ने दोस्तों फैजान और एक नाबालिग किशोर के साथ खौफनाक साजिश रच डाली. तीनों युवती को कुल्हाल क्षेत्र ले गए, जहां लड़की का गला दबाकर उसे मौत के घाट उतारा गया और लाश को नहर में फेंक दिया.
शव की तलाश और पुलिस की चुनौती
हत्या का सच सामने आने के बाद पुलिस, एसडीआरएफ और जल पुलिस ने नहर खंगालनी शुरू की, लेकिन अब तक शव बरामद नहीं हुआ है. कोतवाल विनोद गुसाईं का कहना है कि तलाश जारी है और जल्द ही शव बरामद कर वारदात की सभी कड़ियां जोड़ी जाएंगी.
आरोपी सलाखों के पीछे
पुलिस ने मामले में बड़ा कदम उठाते हुए शहबाज को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया. इसके बाद पुलिस ने रिमांड पर लेकर उससे और सबूत इकट्ठा किए. वारदात में शामिल फैजान को भी पकड़ लिया गया है, जबकि किशोर आरोपी को कानूनन कार्रवाई के तहत बाल संरक्षण गृह भेजा गया है. जांच के दौरान पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद कर ली है.
एकतरफा प्यार की हैवानियत
यह मामला एक बार फिर साबित करता है कि जब एकतरफा प्यार जुनून में बदल जाता है तो वह जानलेवा हो जाता है. युवती का गुनाह सिर्फ इतना था कि उसने अपनी गरिमा और अस्मिता की रक्षा करते हुए आरोपी की मांग को ठुकरा दिया. लेकिन इस इनकार ने शहबाज के सिर पर हैवानियत सवार कर दी और उसने दोस्तों के साथ मिलकर मासूम जिंदगी को नहर में बहा दिया.