Begin typing your search...

बाल खींचे, फिर जड़े थप्पड़... रामनगर में बीच सड़क पर लड़कियों का हाई-वोल्टेज ड्रामा, लड़ाई का VIDEO वायरल

रामनगर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बीच सड़क पर दो लड़कियां आपस में लड़ती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में वह एक-दूसरे के बाल खींचती और फिर थप्पड़ मारती दिख रही हैं. इतना ही नहीं, वह बाकी दो लड़कियों के रोकने पर भी नहीं रूकती हैं.

बाल खींचे, फिर जड़े थप्पड़... रामनगर में बीच सड़क पर लड़कियों का हाई-वोल्टेज ड्रामा, लड़ाई का VIDEO वायरल
X
( Image Source:  x-@gharkekalesh )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 26 Sept 2025 6:13 PM IST

रोज़मर्रा की दोपहर अचानक एक तमाशे में बदल गई जब रामनगर की गलियों में दो लड़कियां एक-दूसरे पर टूट पड़ीं. यह नजारा इतना खतरनाक था कि राहगीर हैरान रह गए और कुछ ही देर में पुलिस तक दखल देने को मजबूर हो गई. यह मामला भवानीगंज रामनगर इलाके का है.

जहां लड़कियों की बीच जमकर लड़ाई हुई. एक-दूसरे के बाल खींचे गए. थप्पड़ मारे और गिरा-गिराकर लड़ाई की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बाल-खीचें- मारे थप्पड़, बीच रोड़ पर हंगामा

यह पूरा झगड़ा जैसे किसी फिल्मी सीन जैसा था. एक पीच कलर की टॉप में और दूसरी हल्के भूरे रंग की टी-शर्ट में. दोनों एक-दूसरे के बाल पकड़कर खींच रही थीं. बीच-बचाव करने आई बाकी दो लड़कियां भी उन्हें रोक नहीं पाईं. थप्पड़, घूंसे और बाल खींचने के इस हाई-वोल्टेज ड्रामे में कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं था.

पुलिस ने कराया सुलह

लड़ाई इतनी खतरनाक थी कि पास खड़े लोग भी हैरान रह गए. तभी अचानक पुलिस की गाड़ी का सायरन गूंजा. लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि सायरन सुनने के बावजूद भी दोनों लड़कियां रुकी नहीं. सड़क किनारे लोगों की भीड़ जुट गई और माहौल एकदम ‘लाइव एक्शन मूवी’ में बदल गया. आखिरकार जब पुलिसकर्मी गाड़ी से उतरे, तब जाकर झगड़े पर ब्रेक लगा. पुलिस ने दोनों लड़कियों को समझा-बुझाकर घर भेज दिया. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि इतनी जोरदार लड़ाई की असली वजह क्या थी.

सोशल मीडिया रिएक्शन

यह वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है, जहां लोगों ने काफी कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा 'गर्ल्स टर्न आर्ग्युमेंट इंटू एक्शन मूवी.' तो किसी ने मजाक उड़ाते हुए कहा 'फ्री लाइव एक्शन… नो टिकट्स नीडेड! #WWE.' वहीं एक यूजर ने चुटकी ली 'कुछ लोग नैनीताल सुकून के लिए आते हैं… ये लड़कियां शोडाउन के लिए आई थीं.' एक शख्स ने कमेंट में कहा 'लड़कियों की लड़ाई उनके बालों से शुरू होकर उन्हीं पर ख़त्म होती है.'

ऐसी घटनाएं बढ़ती चिंता का कारण

दिलचस्प बात यह है कि यह कोई पहली बार नहीं हुआ. दो हफ्ते पहले ही राजस्थान के सीकर जिले में खाटू श्याम मंदिर के बाहर दो महिलाओं का झगड़ा वायरल हुआ था, जहां वे डंडों से एक-दूसरे पर टूट पड़ी थीं. कारण था चंदे की राशि को लेकर विवाद. ऐसे मामले दिखाते हैं कि सार्वजनिक जगहों पर महिलाओं के बीच झगड़े अब आम होते जा रहे हैं.

उत्तराखंड न्‍यूजViral Video
अगला लेख