स्कूल में मिल रहा मुस्लिम छात्रों को स्पेशल ब्रेक! नमाज के लिए छुट्टी देने पर हिंदू संगठन नाराज
रामनगर के एक स्कूल में मुस्लिम छात्रों को हर शुक्रवार को छुट्टी दी जा रही है. इस जानकारी के सामने आते हैं हिंदू संगठन ने नाराजगी जताई है. स्कूल में हर शुक्रवार को छात्रों को एक घंटे नमाज पढ़ने के लिए भेजा जाता है. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि शुक्रवार को छात्र सुबह 9 बजे से स्कूल नहीं आते थे. हर सप्ताह इस दिन छुट्टी करते थे, इससे इनकी सेलेब्स पीछे छूट जाता था.

Uttarakhand News: उत्तराखंड में एक बार फिर हिंदू और मुस्लिम के बीच तनाव देखने को मिल रहा है. रामनगर के एक स्कूल में मुस्लिम छात्रों को हर शुक्रवार को छुट्टी दी जा रही है. इस जानकारी के सामने आते हैं हिंदू संगठन ने नाराजगी जताई है. हालांकि स्कूल प्रशासन ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई में व्यवस्था बने रहे, इसलिए यह फैसला लिया गया है.
जानकारी के अनुसार, यह मामला पीएमजी श्री राजकीय विद्यालय का है. स्कूल मुस्लिम बाहुल इलाके में स्थित है और यहां पर करीब 300 से साढ़े तीन सौ छात्र कक्षा 6 से 12वीं तक पढ़ते हैं. शिक्षकों के अनुसार करीब 200 छात्रों को जुमे की नमाज के लिए एक घंटे घर भेजा जाता है.
जुमे की नमाज के लिए मिल रहा ब्रेक
स्कूल में हर शुक्रवार को छात्रों को एक घंटे नमाज पढ़ने के लिए भेजा जाता है. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि शुक्रवार को छात्र सुबह 9 बजे से स्कूल नहीं आते थे. हर सप्ताह इस दिन छुट्टी करते थे, इससे इनकी सेलेब्स पीछे छूट जाता था. छात्रों के पढ़ाई में पीछे रहने की वजह से टीचर्स को परेशानी होती थी. स्कूल में पेरेंट्स मीटिंग की गई उसके बाद जाकर यह फैसला लिया गया. मीटिंग के दौरान सभी अभिभावकों ने बच्चों को जुमे के दिन स्कूल भेजने के लिए तैयार हो गए.
यहां पर मिल रही छुट्टी
रामनगर के अलावा हल्द्वानी के बनभूलपुरा में भी ऐसा ही मामला देखने को मिल रहा है. यहां पर जीआइसी में शुक्रवार के दिन कम संख्या में छात्र स्कूल पढ़ने आते हैं. स्कूल की प्रिंसिपल योगिता सिंह ने कहा कि विशेष कारण की वजह से ऐसे बच्चों को छुट्टी नहीं दी जा सकती. इसलिए मुस्लिम छात्र शुक्रवार के दिन कम ही आते हैं.
छुट्टी देने पर हिंदू संगठन नाराज
स्कूल के इस फैसले से विश्व हिंदू परिषद बदरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शैक्षिक मानकों की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाया है. इस बारे में शिक्षा अधिकारी को जानकारी दी गई है. आरोप में कहा गया कि पीएमजी श्री राजकीय विद्यालय में मुस्लम वर्ग के छात्रों को शुक्रवार को हाफ डे दिया जा रहा है. यह स्कूल नियमों के खिलाफ है. शिक्षा नियमों में इस तरह का कोई प्रावधान नहीं है. ऐसे फैसले से समाज पर प्रभाव पड़ेगा. इस दौरान जिला मंत्री सूरज चौधरी, प्रखंड उपाध्यक्ष कल्पना वर्मा, धर्म प्रसार प्रमुख हृदेश शर्मा, अंजलि रावत समेत अन्य मौजूद रहे.